करगहर (रोहतास) : करगहर प्रखंड क्षेत्र के बैसपुरा गांव में बुधवार को 12 महादलित मुसहर जाति के परिवारों को सरकार द्वारा आवंटित जमीन पर सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने दखल कब्जा दिलाया और जमीन पर स्थायी निवास के लिए झोपड़ी भी बनवायी. सीओ ने कहा कि इस साल मार्च में बैसपुरा गांव के 12 महादलित परिवारों को आवंटित सरकारी जमीन पर दखल कब्जा दिलाया गया था, लेकिन गांव के ही रंजीत पासवान व उसके परिजनों ने महादलित परिवारों को उक्त जमीन से बेदखल कर उस पर जबरन अवैध कब्जा कर लिया गया था.
बुधवार को कब्जा हटवा कर उक्त जमीन पर महादलित परिवारों को कब्जा दिलाया गया और उनका झोंपड़ियां भी लगवायी गयीं. इस मौके पर सीढ़ी ओपी अध्यक्ष जयनेंद्र भारती, एसपीओ सुनीता कुमारी व राजस्वकर्मी शोभनाथ सिंह सहित भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात थे.