27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गबन के आरोप में नौहट्टा के बीइओ निलंबित

सासाराम (रोहतास) : रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) विजय कुमार शर्मा को प्राथमिक शिक्षा निदेशक रामचंद्र डू ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में बीइओ का जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, सारण में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने बीइओ को बक्सर […]

सासाराम (रोहतास) : रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) विजय कुमार शर्मा को प्राथमिक शिक्षा निदेशक रामचंद्र डू ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में बीइओ का जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, सारण में योगदान करने का निर्देश दिया गया है.

प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने बीइओ को बक्सर जिले के चक्की प्रखंड में पदस्थापना के दौरान सरकारी संपत्ति के क्षति कार्य में लापरवाही व गबन के आरोप में निलंबित किया है. विभागीय जांच में सही पाये जाने के बाद बीइओ के विरुद्ध यह कार्रवाई की गयी है. निलंबन के बाद बीइओ के विरुद्ध प्रपत्र-क गठित करने व अलग से विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

गौरतलब है कि बीइओ विजय कुमार शर्मा फिलहाल रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड में बीइओ के पद पर पदस्थापित हैं. अब निलंबन के बाद उन्हें विरमित करने की कारवाई शुरू होगी. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नौहट्टा के बीइओ के निलंबन संबंधित कोई लिखित सूचना प्राप्त नहीं हुई है. सूचना मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें