28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेलीप्रिंटर के पेच में फंसा ड्राइविंग लाइसेंस

एक पखवारे में अमान्य हो जायेंगे हजारों लाइसेंस 12 दिसंबर से ही बनना था स्मार्ट कार्ड सासाराम (ग्रामीण) : पेपर मोड पर बने हजारों चालकों के लाइसेंस व वाहनों के निबंधन महज एक पखवारे के भीतर अवैध हो जायेंगे. 12 दिसंबर से पेपर मोड पर बने लाइसेंस को स्मार्ट कार्ड बनाने का काम शुरू होना […]

एक पखवारे में अमान्य हो जायेंगे हजारों लाइसेंस
12 दिसंबर से ही बनना था स्मार्ट कार्ड
सासाराम (ग्रामीण) : पेपर मोड पर बने हजारों चालकों के लाइसेंस व वाहनों के निबंधन महज एक पखवारे के भीतर अवैध हो जायेंगे. 12 दिसंबर से पेपर मोड पर बने लाइसेंस को स्मार्ट कार्ड बनाने का काम शुरू होना था.
लेकिन, इस पर एक बार फिर से ग्रहण लगने की संभावना प्रबल हो गयी है. पहले तो एक वर्ष तक स्मार्ट कार्ड व रिबन की आपूर्ति नहीं होने के कारण लाइसेंस पेपर पर ही जारी किये जाते थे, जिनकी वैधता भी 31 जनवरी तक निर्धारित है. अब रिबन व स्मार्ट कार्ड जो विभाग को प्राप्त हुए हैं, वह कार्ड पूर्व के टेलीप्रिंटर से निर्गत नहीं किये जा सकते. चूंकि, उसकी साइज में कुछ अंतर है. ऐसी स्थिति में जब तक विभाग द्वारा नये टेली प्रिंटर उपलब्ध नहीं कराये जायेंग, तब तक स्मार्ट कार्ड निर्गत करना असंभव प्रतीत होता है.
पेपर मोड के लाइसेंस की बढ़ सकती है वैधता: अब नयी समस्या उत्पन्न होने के बाद विभाग द्वारा पेपर मोड पर निर्गत निबंधन व लाइसेंस की वैधता बढ़ायी जा सकती है. हालांकि, परिवहन विभाग ने अभी ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है.
गौरतलब है कि स्मार्ट कार्ड व रिबन की आपूर्ति नहीं किये जाने के कारण वैकल्पिक तौर पर प्रशासन ने पेपर मोड प्रमाण पत्रों को निर्गत करना शुरू किया था, जिसकी वैधता 31 दिसंबर तक निर्धारित की गयी थी. वैधता समाप्त होने के बाद हजारों लाइसेंस अवैध माने जायेंगे.
बदलना होगा टेलीप्रिंटर: नये कार्ड में कुछ बदलाव किये जाने के बाद पुराने टेलीप्रिंटर कार्ड निर्गत करने में असक्षम साबित हो रहा है.
हालांकि, पुराने टेलीप्रिंटर भी खराब पड़े हैं, लेकिन अब नये टेलीप्रिंटर उपलब्ध होने के बाद ही लाइसेंस व निबंधन बनाये जा सकेंगे. विभाग ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को भी दी है. हालांकि, कितने दिन में टेलीप्रिंटर उपलब्ध होंगे, इसकी जानकारी विभाग के अधिकारी को भी नहीं है.
दूसरे प्रदेशों में होती है परेशानी
लाइसेंस नहीं बनने से काफी परेशानी हो रही है. पेपर मोड पर बना लाइसेंस अन्य प्रदेशों में मान्य नहीं किया जाता है. ऐसी स्थिति में काफी परेशानी हो रही है. बेवजह जुर्माना देना पड़ रहा है. चंदन कुमार, अमरा तालाब
शीघ्र शुरू होगा काम
टेलीप्रिंटर मिलने के साथ ही लोगों को स्मार्ट कार्ड देने का काम शुरू कर दिया जायेगा. इस मामले में विभाग से बात की गयी है. विभाग ने भी इस पर पहल शुरू की है. आशा है चंद दिनों के अंदर स्मार्ट कार्ड निर्गत करने का काम शुरू कर दिया जायेगा. जय कुमार द्विवेदी, डीटीओ, रोहतास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें