Advertisement
पैक्स बैंक गारंटी के बाद ही मिलरों को देगी धान
– पैक्स करेगी लक्ष्य के 90 फीसदी धान खरीद – 10 फीसदी धान खरीदेगा एसएफसी सासाराम (ग्रामीण) : वित्त वर्ष 2015-2016 में मिलरों को दिया जाने वाला धान अब पैक्स द्वारा तभी संभव है, जब मिलर पैक्सों को बैंक गारंटी अथवा बैंक ड्राफ्ट उपलब्ध करायेगी. गारंटी के बाद उसी के अनुरूप मिलरों को सीएमआर का […]
– पैक्स करेगी लक्ष्य के 90 फीसदी धान खरीद
– 10 फीसदी धान खरीदेगा एसएफसी
सासाराम (ग्रामीण) : वित्त वर्ष 2015-2016 में मिलरों को दिया जाने वाला धान अब पैक्स द्वारा तभी संभव है, जब मिलर पैक्सों को बैंक गारंटी अथवा बैंक ड्राफ्ट उपलब्ध करायेगी. गारंटी के बाद उसी के अनुरूप मिलरों को सीएमआर का धान टैग पैक्स उपलब्ध करायेंगी. सरकार ने इसके लिए विभागीय अध्यादेश भी जारी कर दिया है.
इसके हिसाब से सीएमआर बिहार राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध करायी जायेगी. नियमावली के मुताबिक, पैक्स व व्यापार मंडल द्वारा धान की अधिप्राप्ति की जायेगी, तो पैक्स अपने से संबंध मिलरों को गारंटी के बाद ही धान उपलब्ध करायेगी. जो नियमावली जारी किये गये हैं, उसमें स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि पैक्स व व्यापार मंडल मिल कर 90 प्रतिशत धान की खरीद करेगा. प्रत्येक प्रखंड में व्यापार मंडल द्वारा धान खरीद की जायेगी. इसके अलावे पैक्सों के माध्यम से धान खरीद की जायेगी.
वितरण व उठाव में लानी होगी एकरूपता: हर हाल में राज्य में लागू फूड कैलेंडर के अनुसार, अनाजों के उठाव व वितरण में एकरूपता लानी होगी. खरीफ विपणन मौसम 2015-2016 में बिहार राज्य खाद्य निगम प्रत्येक अनुमंडल में स्थापित क्रय केंद्रों के माध्यम से लक्ष्य का 10 प्रतिशत खरीदारी करेगी. ऐसी स्थिति में धान खरीद एक दिसंबर से 31 मार्च तक किया जाना सुनिश्चित किया गया है. वहीं, सीएमआर का वितरण एक दिसंबर से 30 जून तक किया जायेगा.
धान खरीद पर अब भी संशय: धान खरीद पर फिलहाल संशय बरकरार है. जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया खरीदारी का समय पांच दिसंबर से निर्धारित की गयी थी. परंतु, जारी अध्यादेश के मुताबिक, खरीदारी एक दिसंबर से ही शुरू की जानी थी. लेकिन, अब भी अधिकारी इस मामले में अनजान हैं.
अधिकारियों के भी भिन्न-भिन्न मत हैं. कोई अधिकारी खरीदी का निर्धारित समय पांच दिसंबर बता रहा है, तो कोई अधिकारी एक दिसंबर. अभी तक राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाली बोनस की भी घोषणा नहीं की जा सकी है.
एक छटांक धान की खरीद नहीं: धान खरीद का समय कई दिन बीत गये, परंतु विभाग ने एक छटाक धान की खरीदी अब तक नहीं की है और न ही क्रय केंद्रों पर प्रतिनियुक्त किये गये कर्मचारी ही पहुंच पाये हैं. लेकिन, अधिकारी धान खरीदी के लिए सभी तैयारियां पूरी कर लेने का दवा ठोक रहे हैं. लिहाजा, किसान परेशान हैं व अधिकारी खामोश हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement