कॉलेज में शिक्षकों की भी है कमी
तिलौथू (रोहतास) : जागोडीह गांव स्थित अमर शहीद जगदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लगभग सभी संसाधनों से लैस होने के बावजूद छात्र-छात्रों को समुचित लाभ नहीं मिल रहा है. उच्चतर माध्यमिक घोषित होने व भवनों के निर्माण के बावजूद प्लस टू पंजीकरण कोड नहीं मिलने से छात्र-छात्राएं नामांकन से परहेज करते हैं. 14 कमरे वाले इस विद्यालय में माध्यमिक स्तर के 10 व उच्चतर माध्यमिक में केवल दो शिक्षक हैं. स्कूल में बिजली कनेक्शन के साथ लगभग सभी कमरों में पंखे लगे हैं. छात्र-छात्राओं की संख्या करीब 650 है.
प्राचार्य अखिलेश कुमार ने बताया कि शिक्षकों व भवन के रहते उच्चतर माध्यमिक की पढ़ाई नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. छात्रों की कम संख्या होने का कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आसपास के इलाकों में नीजि कोचिंग संस्थान खुल जाने के कारण छात्रों के स्कूल के प्रति रुझान नहीं है. छात्र उपस्थिति दर्ज करवा कर स्कूल से भाग जाते हैं. इसके लिए अभिभावक भी जिम्मेवार हैं, जो अपने बच्चो को स्कूल से जोड़ कर रखना नहीं चाहते हैं.
उन्होंने शिक्षा विभाग से शीघ्र ही उच्चतर माध्यमिक का पंजीकरण कोड उपलब्ध कराये जाने की मांग की, जिससे पठन-पाठन का कार्य सुचारु रूप से चलाया जा सके. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.