29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम का बदला मिजाज किसान परेशान

डेहरी ऑन सोन : मौसम ने अचानक बुधवार को करवट बदला, तो किसानों के होश उड़ गये. एक तरफ जहां खेत में कटनी कर छोड़े गये धान की पथारी का भिंगने का भय उन्हें सताने लगा, वहीं दूसरी ओर खेत के गीले होने पर गेहूं की बुआई में होने वाले विलंब को लेकर भी चिंताएं […]

डेहरी ऑन सोन : मौसम ने अचानक बुधवार को करवट बदला, तो किसानों के होश उड़ गये. एक तरफ जहां खेत में कटनी कर छोड़े गये धान की पथारी का भिंगने का भय उन्हें सताने लगा, वहीं दूसरी ओर खेत के गीले होने पर गेहूं की बुआई में होने वाले विलंब को लेकर भी चिंताएं बढ़ गयी. बुधवार की शाम अनुमंडल क्षेत्र के कई हिस्सो में हल्की बारिश एवं ठंडी हवा बहने से जहां किसान चिंतित दिखे.
वहीं आम जन जीवन भी इससे काफी प्रभावित हुआ. अचानक बढ़ी ठंड ने लोगों को गर्म कपड़ा निकालने के लिए विवश कर दिया. गुरुवार की सुबह जहां मौसम सर्द रही, वहीं दिन चढ़ते ही तेज धूप व हवा का बहना बंद होने से किसानों ने जहां राहत की सांस ली रही. कभी ठंड तो कभी गर्मी के कारण आम जनता परेशान रहे. जानकारों का कहना है कि ऐसे मौसम में सब से ज्यादा बच्चे व बुजुर्ग प्रभावित होते है.
इससे जहां लोगों की तबीयत पर बूरा प्रभाव पड़ता है. वहीं अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ती है. इस संबंध में शहर के शिशु रोग विशेषज्ञ डा बीपी साहनी करते हैं कि वर्तमान मौसम में माता पिता को अपने छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान रखना चाहिए.उन्हें ठंड से बचाने के लिये गरम कपड़ा पहनाने के अलावे अन्य बातों का भी ध्यान रखना चाहिए.जिससे ठंड से बच्चो को बचाया जा सके.
शहर में ही हृदय रोग विशेषज्ञ डा एसबी प्रसाद कहते है कि हृदय संबंधी रोगियों को इस मौसम में अपने शरीर का विशेष ध्यान रखना चाहिए. समय समय पर अपना रकत चाप की जांच एवं डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.मौसम की अचानक मार से किसान सहित आमजन काफी परेशान नजर आ रहे है. देश की राजधानी दिल्ली एवं चेनइ में हुई बारिश को देखते हुए लोग यह अनुमान लगा रहे है कि इधर कभी भी बारिश हो सकती है.
इससे ठंड में तेजी आने का अनुमान लगाया जा रहा है. उधर कृषि विशेषज्ञ शारदा कहते हैं कि मौसम में अचानक आयी तब्दीली व बारिश को देखते हुए किसानों को चाहिए कि जो धान कट गये है और कुछ दिन डंठल को धूप लग गया है
उसे यथाशीघ्र बोझा बांध कर अपने खलिहान में इस रूप में एक दूसरे के उपर रखें कि बारिश होने की स्थिति में पानी उसके अंदर न जाये. किसान अरुण गुप्ता उर्फ लल्लू जी, जुमान सिंह व विश्वनाथ सिंह आदि कहते हैं कि सभी किसान भगवान से यह प्रार्थना कर रहे है कि बारिश न हो. बारिश होने की स्थिति में किसानों की कमर टूट जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें