Advertisement
प्रतिबंध के बावजूद खनन जारी
रात में काफी सक्रिय हो जाते हैं धंधेबाज सासाराम (ग्रामीण) : शहर 8से महज कुछ दूरी पर प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है. रात के अंधेरे में धंधेबाज काफी सक्रिय हो जाते हैं. रात में क्रशर उद्योग स्थापित भी किये जाते हैं व सुबह होते उसे उखाड़ कर दूसरी लेकर चले जाते […]
रात में काफी सक्रिय हो जाते हैं धंधेबाज
सासाराम (ग्रामीण) : शहर 8से महज कुछ दूरी पर प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है. रात के अंधेरे में धंधेबाज काफी सक्रिय हो जाते हैं. रात में क्रशर उद्योग स्थापित भी किये जाते हैं व सुबह होते उसे उखाड़ कर दूसरी लेकर चले जाते है.
शाम होते ही पहाड़ पर विस्फोट किये जाते हैं व दिन में उक्त पत्थर को क्रशर के पास पहुंचा जाता है. अवैध तरीके से हो रहे खनन के कारण प्रदूषण का खतरा भी उत्पन्न होता है. सड़कों पर धूल उड़ने लगते हैं. इससे सड़कों पर चलना दूभर हो जाता है. गौरतलब है कि पत्थर लदे वाहनों की रेकी करानेवाला गिरोह भी सक्रिय हो जाता है, जो पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की गतिविधियों की जानकारी संबंधित वाहनों के चालक व मालिकों को पहुंचाते हैं. लिहाजा कार्रवाई के पूर्व धंधेबाज पूरी तरह सतर्क हो जाते हैं.
धूल से बढ़ रहा प्रदूषण का खतरा: वाहनों के परिचालन से धूल उड़ता है, जिससे सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाता है. मालूम हो कि पुरानी जीटी रोड के खनन क्षेत्र में सड़क के दोनों तरफ वाहन खड़े रहने से लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी होती है. कुछ वाहन पक्की सड़क से नीचे उतार कर चलाये जाते हैं, जिसके कारण धूल उड़ता रहता है. ऐसी स्थिति में छोटे वाहनों का चलना मुश्किल हो जाता है.
सिर्फ बंद हो गया है राजस्व का मिलना
भले ही संबंधित विभाग अवैध खनन व अवैध क्रशरों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है. लेकिन, यह धरातल पर नहीं उतर पाया है. सिर्फ, राजस्व का मिलना बंद हो गया है, पर क्रशर धड़ल्ले से चल रहे हैं. इससे उक्त क्षेत्र में लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. घरों में धूल जम जाता है, जिससे कई तरह-तरह की बीमारियों की आशंका बनी रहती है.
अक्सर होती हैं दुर्घटनाएं
खनन क्षेत्रों में पत्थर तोड़े जा रहे हैं व क्रशर भी धड़ल्ले से चल रहे हैं. इसके कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है. पुलिस की डर से व्यवसायी काफी तेज गति से वाहन दौड़ाते हैं, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
दीपक कुमार, अमरा, तालाब
खनन व्यवसायियों पर होगी कार्रवाई
खनन व्यवसायी प्रतिबंध के बावजूद खनन करते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है. अभियान जारी है. अक्सर पत्थर लदे वाहनों को पकड़ा जाता है़ पिछले दिनों कई क्रशर ध्वस्त भी किये गये थे. इस मामले में हर हाल में कार्रवाई होगी.
अमरेंद्र कुमार, एसडीओ, सासाराम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement