Advertisement
राष्ट्र के नायक थे पंडित जवाहर लाल नेहरू
बाल दिवस पर शहर में कई स्थानों पर हुए कार्यक्रम सासाराम (नगर) : भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी सहित कई शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया गया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि उनका राष्ट्र के प्रति निष्ठा और उच्च […]
बाल दिवस पर शहर में कई स्थानों पर हुए कार्यक्रम
सासाराम (नगर) : भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी सहित कई शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया गया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि उनका राष्ट्र के प्रति निष्ठा और उच्च विचार आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत है. जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय इंदिरा गांधी कार्यालय में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनायी गयी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश्वर कुशवाहा ने की. इस मौके पर प्रो एसके जबीं, उमा शंकर गुप्ता, सगीर अहमद, डाॅ जावेद अनिरुद्ध तिवारी, ललित ठाकुर व अली हुसैन आदि मौजूद थे. डीएवी पब्लिक स्कूल के सभागार में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने नेहरू जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें याद किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ डीके घोष ने किया. शिशु मंदिर फजलगंज में चाचा नेहरू के जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों के बीच चित्रकारी, क्विज, वाद विवाद व दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी.
कार्यक्रम की अध्यक्ष निदेशक लक्ष्मण सिंह ने किया. बाल भारती पब्लिक स्कूल में बाल दिवस समारोह की अध्यक्षता अध्यक्ष आरडी सिंह ने की. मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान इकाई के तत्वावधान में चौबे दन में समारोह आयोजित कर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को याद किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामजी चौबे ने किया. उन्होंने चाचा नेहरू को आधुनिक भारत का निर्माता बताया. स्थानीय ईश्वर चंद विद्यासागर अकादमी में बाल दिवस पर चाचा नेहरू को याद किया गया.
विद्यालय के अध्यक्ष जगदीश नारायण सिंह ने नेहरू जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर बच्चों के बीच चाचा नेहरू का बाल प्रेम विषय पर गोष्ठी आयोजित की गयी. वहीं, चिल्ड्रेन अकादमी, तकिया के प्रांगण में पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस दिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य टीएन पटेल ने की. वहीं, एबीआर फाउंडेशन स्कूल में देश के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर नेहरू का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर छात्रों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहनेवाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.
वहीं, व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को भारत के पूर्व प्रथम प्रधानमंत्री व आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहर लाल नेहरू की 126वीं जयंती जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव नोटरी कन्हैया सिंह की अध्यक्षता में मनायी गयी. अधिवक्ताओं व कांग्रेसजनों ने नेहरू जी के तैल चित्र पर मलयार्पण कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेहरू जी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता थे. कार्यक्रम में वरीय अधिवक्ता युगल किशोर तिवारी, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, बद्री नारायण चौबे, मदन मोहन ओझा, दिलबास अंसारी, राजेंद्र साह, रमता यादव, प्रभात कुमार सिंह, मदन पांडेय, हत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
करगहर प्रतिनिधि के अनुसार, देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती शनिवार को प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष सुशील मिश्रा की अध्यक्षता में मनायी गयी.
इस मौके पर उपस्थित पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया. बिक्रमगंज प्रतिनिधि के अनुसार, बाल दिवस पर शिक्षण संस्थानों में बच्चों ने अपने प्रिय चाचा नेहरू के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर वाद-विवाद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम व क्विज आदि का आयोजन किया गया. मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल सार्प कोचिंग, हिट जी, सत्यमेव जयते शिक्षा संस्थान, ज्ञान स्थली, मध्य विद्यालय, नोनहर समेत कई संस्थानों में कार्यक्रम हुए.
सूर्यपुरा प्रतिनिधि के अनुसार, देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती प्रखंड क्षेत्रों के कई शिक्षण संस्थानों में शनिवार को बाल दिवस के रूप में मनायी गयी. इस दौरान सूर्यपुरा बंगला चौक के पास सरस्वती कोचिंग सेंटर में चित्र प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं द्वारा लगायी गयी, जिसमें जवाहरलाल नेहरू, दशरथ मांझी व शेरशाह के मकबरे के चित्र प्रदर्शित किये गये.
इसमें प्रथम प्रियंका कुमारी, द्वितीय रिया कुमारी व तृतीय विक्की कुमार रहे, जिन्हें इंद्रजीत कुमार ने पुरस्कृत किया. राजपुर प्रतिनिधि के अनुसार, बाल दिवस के मौके पर राजपुर डिहरी रोड सिथत द मोटिवेशन कलासेज के छात्र-छात्राओं के बीच संपूर्ण प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को याद किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement