Advertisement
रोहतास जिले से एनडीए का सुपड़ा साफ
सासाराम (ग्रामीण) : बिहार विधानसभा चुनाव-2015 में रोहतास जिले में एनडीए का सुपड़ा साफ हो गया है. सात विधानसभा क्षेत्रों में से छह पर महागंठबंधन के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. केवल चेनारी सीट पर ही एनडीए के घटक दल रालोसपा को सफलता मिली. ऐसी स्थिति में रोहतास जिले का परिणाम पूर्णत: एक पक्षीय माना […]
सासाराम (ग्रामीण) : बिहार विधानसभा चुनाव-2015 में रोहतास जिले में एनडीए का सुपड़ा साफ हो गया है. सात विधानसभा क्षेत्रों में से छह पर महागंठबंधन के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. केवल चेनारी सीट पर ही एनडीए के घटक दल रालोसपा को सफलता मिली. ऐसी स्थिति में रोहतास जिले का परिणाम पूर्णत: एक पक्षीय माना जा रहा है.
गौरतलब है कि दिनारा से मुख्यमंत्री के अघोषित प्रत्याशी रहे राजेंद्र सिंह को भी पराजय का सामना करना पड़ा है.नोखा विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी अनीता देवी ने 72161 मत प्राप्त कर 22, 734 मतों से भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामेश्वर प्रसाद चौरसिया को पराजित कर दिया.
श्री चौरसियो को महज 49,418 मतों पर ही संतोष करना पड़ा. करगहर विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी वशिष्ठ सिंह को 56713 मत प्राप्त हुए है, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी रालोसपा के वीरेंद्र कुशवाहा को 44092 मत मिले. जदयू के प्रत्याशी ने उन्हें 12,621 मतों से पराजित कर दिया. डेहरी विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी इलियास हुसैन ने अपने निकटतम प्रत्याशी जितेंद्र कुमार उर्फ रिंकु सोनी को 3700 मतों से पराजित किया. मोहम्मद इलियास को 49915 मत मिले उनके प्रतिद्वंद्वी रिंकु सोनी को 45,215 मतों पर ही संतोष करना पड़ा. चेनारी विधानसभा सीट से रालोसपा के प्रत्याशी रहे ललन पासवान ने कांग्रेस के प्रत्याशी मंगल राम को 9,803 मतों से मात दी है.
ललन पासवान को 68,141 व मंगलराम को 58,338 मत मिले. सासाराम विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी डॉ अशोक कुमार को 82122 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी जवाहर प्रसाद को 62,687 मतों से ही संतोष करना पड़ा.
लिहाजा अशोक कुमार ने जवाहर को 19,435 मतों से पराजित किया. वहीं, दिनारा विधानसभा क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी व सहकारिता मंत्री रहे जय कुमार सिंह ने भाजपा के अपने निकटतम प्रत्याशी राजेंद्र सिंह को 2571 मतों से पराजित कर दिया.
जय कुमार सिंह को 64291 मत मिले, जबकि भाजपा के राजेंद्र सिंह को 61,720 मतों से संतोष करना पड़ा. वहीं, काराकाट विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी संजय सिंह यादव ने 59,163 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के प्रत्याशी व विधायक रहे राजेश्वर राज को 12033 मतों से पराजित किया. राजेश्वर राज को महज 47,130 मत ही मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement