23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साबित यादव हत्याकांड का आरोपित पकड़ाया

डेहरी आन सोन : पुलिस ने साबित यादव चर्चित हत्याकांड के पांच आरोपियों में एक खुर्शीद खां को गुरुवार की देर रात जक्खी बिगहा के खरवार ओला से गिरफ्तार कर लिया. संड़वा के नाम से विख्यात खुर्शीद खां जक्खी बिगहा के मणिनगर का निवासी है. यह 2001 व 2002 में चोरी व अन्य आपराधिक मामले […]

डेहरी आन सोन : पुलिस ने साबित यादव चर्चित हत्याकांड के पांच आरोपियों में एक खुर्शीद खां को गुरुवार की देर रात जक्खी बिगहा के खरवार ओला से गिरफ्तार कर लिया. संड़वा के नाम से विख्यात खुर्शीद खां जक्खी बिगहा के मणिनगर का निवासी है. यह 2001 व 2002 में चोरी व अन्य आपराधिक मामले में जेल जा चुका है.
शुक्रवार को नगर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रशिक्षु डीएसपी पंकज कुमार शर्मा ने पत्रकारों को इसकी जानकारी दी.उन्होंने बताया कि खुर्शीद खां उर्फ संडवा छह मई-2015 को मथूरी नहर के पास साबिर यादव की हुई हत्या के पांच आरोपितों में से एक है. दूसरा आरोपित चंदन पासवान की हत्या दो अक्तूबर, 2015 को मौनिया बगहा नहर पर हो गयी है, जबकि अन्य तीन आरोपित जीतन पासवान, गोरख सिंह व रवींद्र पासवान अभी फरार हैं.
इसलाम अंसारी उर्फ बगेरिया को शुक्रवार की देर शाम मणिनगर से गिरफ्तार किया गया है.बगेरिया पर न्यायालय द्वारा रेड वारंट जारी किया गया था. यह आदतन अपराधी है. उस पर लूट, चोरी व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. इन दोनों को पकड़ने के लिए नगर थानाध्यक्ष ईश्वरचंद विद्यासागर के नेतृत्व में एसआइ संतोष कुमार, एसआइ आनंद गुप्ता व एएसआइ अमित कुमार के साथ पुलिस की एक टीम गठित की गयी थी, जिन्हें यह सफलता मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें