Advertisement
आरपीएफ ने सात रेल यात्रियों को भेज जेल
सासाराम (ग्रामीण) : आरपीएफ ने सोमवार की सुबह विशेष अभियान चला कर सात रेल यात्रियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया. इस मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोग विभिन्न ट्रेनों की महिला बोगियों में यात्रा करते व चेनपुलिंग करते पकड़े गये हैं. […]
सासाराम (ग्रामीण) : आरपीएफ ने सोमवार की सुबह विशेष अभियान चला कर सात रेल यात्रियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया. इस मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोग विभिन्न ट्रेनों की महिला बोगियों में यात्रा करते व चेनपुलिंग करते पकड़े गये हैं.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार रेल यात्रियों को रेलवे की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि इन दिनों रेल यात्रियों के सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न ट्रेनों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. गौरतलब है कि महज दो दिन पूर्व संरक्षा आयुक्त भी आ कर स्टेशन का निरीक्षण किया था व विशेष अभियान चलाने के लिए इंस्पेक्टर सहित सभी आरपीएफ अधिकारियों को निर्देश दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement