15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुल 54.7 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

सासाराम(ग्रामीण) : जिले में छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर चुनाव शांति पूर्ण संपन्न हो गया. कहीं से किसी तरह के अप्रिय घटना की खबर नहीं है. यहां तक की नक्सलियों के मांद मंे भी पुलिस ने शांति पूर्ण चुनाव को संपन्न करा लिया. नक्सलियों के मंसूबे पर एक बार फिर पानी फेर दिया गया. करगहर […]

सासाराम(ग्रामीण) : जिले में छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर चुनाव शांति पूर्ण संपन्न हो गया. कहीं से किसी तरह के अप्रिय घटना की खबर नहीं है. यहां तक की नक्सलियों के मांद मंे भी पुलिस ने शांति पूर्ण चुनाव को संपन्न करा लिया. नक्सलियों के मंसूबे पर एक बार फिर पानी फेर दिया गया.
करगहर विधान सभा क्षेत्र के कोचस प्रखंड के अमैसी डिहरा में एक प्रत्याशी के पक्ष मंे मतदान कराने के आरोप के कारण कुछ क्षणों केलिए प्राथमिक विद्यालय अगरसी डिहरा रणभूमि में तब्दिल हो गया.
हालांकि, अधिकारियों ने इसके त्वरित निष्पादन किया. कहीं -कहीं ईवीएम में खराबी आने के कारण कुछ समय तक मतदान कार्य बाधित रहा तो कहीं खराब पड़े ईवीएम का दुरूस्त कराया गया. वहीं काराकाट विधान सभा क्षेत्र के उच्च विद्यालय अमरथ पूर्वी बूथ संख्या 236 पर एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के नाम पर वोट मारने की कोशिश करते हुए मौके पर हीं दबोच लिया गया.
जो रूझान मिले हैं इस जिले ने एक नया संकेत देते हुए स्पष्ट जनादेश की ओर इंगित किया है. हालांकि इस पर कई तरह के कयास भी लगाये जा रहे हैं. विधान सभा चुनाव को ले जिले में कुल 2052 मतदान केंद्र बनाये गये थे. विभिन्न विधान सभाओं को मिला कर कुल 105 प्रत्याशियों का भाग ईवीएम में कैद हो गया. 125 मतदान केंद्रो से सीधा लाईव टेलीकास्ट किया गया. मतदान के लिए कुल दस हजार मतदान कर्मी लगाए गए थे.
मालूम हो कि पूरे जिले में कुल 2004420 मतदाता मिल कर भाग को ईवीएम में कैद कर दिये. इसके लिए 2260 पोलिंग पार्टी 2260 पीठासिन ,2812 पीठासीन पदाधिकारी 2150,पीठासीन पदाधिकारी थ्री 586 दंडाधिकारी व 497 माईक्रो प्रेक्षकों की तैनाती की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें