डेहरी नगर : समाज के विकास में मारवाड़ी समाज ने अहम योगदान दिया है. मारवाड़ी समाज जिले व प्रदेश की व्यापारिक व सामाजिक गतिविधियों में हमेशा आगे रहा है. धार्मिक कार्यों में भी इस समाज की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है. समाज सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने में विश्वास करता है.
Advertisement
गरीबों की सेवा से बढ़ कर दूसरा नेक काम नहीं : झुनझुनवाला
डेहरी नगर : समाज के विकास में मारवाड़ी समाज ने अहम योगदान दिया है. मारवाड़ी समाज जिले व प्रदेश की व्यापारिक व सामाजिक गतिविधियों में हमेशा आगे रहा है. धार्मिक कार्यों में भी इस समाज की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है. समाज सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने में विश्वास करता है. गरीबों की सेवा करने […]
गरीबों की सेवा करने से आत्मा की संतुष्टि होती है. मानव सेवा ही सबसे बड़ा सेवा है. समाज के गरीब, पिछड़े वर्ग के दुख दर्द में शामिल होना व उनकी सेवा करना उनकी पहली प्राथमिकता है. उक्त बातें बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा, डेहरी-डालमियानगर के अध्यक्ष पवन झुनझुनवाला ने कंबल वितरण समारोह में कहीं.
डेहरी के पाली रोड स्थित श्री राणी सती दादी झुंझुनूधाम चैरिटेबल ट्रस्ट ने शनिवार को जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया. बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की शाखा डेहरी डालमियानगर के अध्यक्ष पवन झुनझुनवाला ने शहर के गरीब व जरूरतमंद के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
इस मौके पर ढाई हजार गरीबोंं के बीच कंबलों का वितरण किया गया. इससे पहले सभी लोगों को शनिवार का महाप्रसाद खिचड़ी भी गरीबों को खिलाया गया व उन्हें कंबल दिया गया. ट्रस्ट के सचिव वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस कड़ाके की ठंढ में गरीब व जरूरतमंदों की मदद करना हमारा कर्तव्य है.
मारवाड़ी समाज की ओर से कई दशक से कंबल वितरण का कार्यक्रम किया जाता रहा है. 2017 से मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष के नेतृत्व में इसे बड़ा रूप देकर ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया जाता है, ताकि अधिक से अधिक गरीब जरूरतमंदों को इस शीतलहरी में कुछ राहत मिल सके. इसके अलावा समाज के लोग रात में शहर में घूम घूमकर जरूरतमंदों को कंबल वितरण लगातार करते आ रहे हैं.
मौके पर समाज के अध्यक्ष पवन झुनझुनवाला, संरक्षक संत शर्मा, उपाध्याय पवन मेहरीवाल, सचिव वेद प्रकाश शर्मा, श्याम सुंदर अग्रवाल, प्रवीण मेहरिवाल, कमल डालमिया, चंदन शर्मा, मधु शर्मा, पीयूष शर्मा, प्रतीक डालमिया, गोपाल पोदार, पप्पू अग्रवाल, अंकुश अग्रवाल,सचिन अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, बंटी चमडिया, अशोक सरावगी, ओम केजरीवाल, वहीं महिला टीम में सुनीता बजाज, शशि डालमिया, मधु कोहरा, पूजा मिश्रा,नेहा अग्रवाल, उमा सुलतान आदि लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement