सासाराम नगर : चार दिनों से हो रही भारी बारिश से आधा शहर जलमग्न हो गया है. मुख्य सड़क से लेकर शहर की गलियों में बारिश का पानी जमा हो गया है. कई वार्ड के घरों में बरसात का पानी घुस गया है. शहर के चारों तरफ बरसात का पानी जमा है. इससे पानी की निकासी नहीं हो पा रहा है. शहर में अभी भी पुरानी व्यवस्था से ही जल निकासी हो रही है.
Advertisement
बदरा बाहुबली, तो गली-मुहल्ला दरिया
सासाराम नगर : चार दिनों से हो रही भारी बारिश से आधा शहर जलमग्न हो गया है. मुख्य सड़क से लेकर शहर की गलियों में बारिश का पानी जमा हो गया है. कई वार्ड के घरों में बरसात का पानी घुस गया है. शहर के चारों तरफ बरसात का पानी जमा है. इससे पानी की […]
इस साल ड्रेनेज निर्माण का कार्य शुरू हुआ है. लेकिन ठेकेदार की लापरवाही और अधिकारियों की अनदेखी से शहर के किसी एक क्षेत्र में भी ड्रेनेज का मुकम्मल निर्माण नहीं हो सका है. सबसे बदतर स्थिति शहर के उतरी क्षेत्र में है.
तकिया, गौरक्षणी, कुराईच, प्रेमचंद पथ पंजाबी मुहल्ला, गोपालगंज में तीन से चार फुट बारिश का पानी जमा है. इस इलाके में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. जबसे फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण कार्य शुरू हुआ है, तभी से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हुई है. पहले शहर के वार्ड एक से लेकर वार्ड सात का पानी रेलवे चाट में जाता था.
वर्ष 2012 में फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण शुरू हुआ और रेलवे अपने चाट को मिट्टी से भर कर उस पर ट्रैक बिछा दी. पिछले सात साल से रेलवे के उतर जलजमाव की समस्या बना हुआ है. यह प्रशासन की घोर लापरवाही है. चार दिनों से हो रही बारिश से पूरे इलाके में जलजमाव से लोग परेशान हो गये हैं.
दर्जनों दुकानों में घुसा बारिश का पानी
वर्ष 1984 में आठ दिनों तक लगातार बारिश हुई थी. पुराने जीटी रोड पर नदियों की तरह बारिश का पानी बह रहा था. दर्जनों मकान जमींदोज हो गये थे. लोगों को परिवार के साथ पड़ोसियों के घर में शरण लेना पड़ा था. अगर बारिश बंद नहीं हुआ, तो वहीं स्थिति आ सकती है.
शहर के धर्मशाला रोड, चौखंडी, गोला बाजार, कादिरगंज मोड़ पर दो से तीन फुट पानी जमा है. दर्जनों दुकानों में बारिश का पानी घुस गया है. ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों का आना-जाना बंद हो जाने से बाजार भी प्रभावित हुआ है. लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं.
शहर में कर्फयू सा नजारा है. शहर की नयी बस्तियों में स्थिति और भयावह है. इन बस्तियों में नाली गली की सुविधा तो है नहीं, चार दिनों की बारिश से स्थिति और बदतर हो गयी है. बस्ती के लोग शहर से कट गये हैं. घरों के पास चार से पांच फुट पानी जमा हो गया है. प्रशासन के अधिकारी जल निकासी को लेकर प्रयास कर रहे हैं लेकिन कामयाब नहीं हो पा रहे हैं.
कहते हैं अधिकारी
लगातार चार दिनों से हो रही बारिश से अपना शहर ही नहीं पुरे प्रदेश में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गया है.शहर में जल निकासी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है.नगर पर्षद की पुरी टीम जल निकासी के लिए लगी हुई है.
शहर पुराना है और जल निकासी की पुरानी व्यवस्था अभी भी कायम है.शहर में जंहा से पानी की निकासी होती थी लोग उसको बंद कर अवैध कब्जा जमा लिये है.यह सबसे प्रमुख कारण है.लोगो को परेशानी से निजात दिलाने के लिएसार्थक कदम उठाया जा रहा है.
राजकुमार गुप्ता, सदर एसडीओ सासाराम
बाथरूम में बंद महिला को पुलिस ने कराया मुक्त
सासाराम नगर. शहर के चौखंडी मुहल्ले में रविवार की शाम पति ने पत्नी को मारपीट कर बाथरूम में बंद कर दिया था. स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर थाने की पुलिस पहुंच कर बाथरूम का ताला तोड़ पत्नी को बाहर निकाली.
थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया की चौखंडी मुहल्ला निवासी शाहरूख आलम अपनी पत्नी नगमा परवीन को बुरी तरह पीटने के बाद घर के बाथरूम में बंद कर दिया था. पीड़ित पत्नी के बयान पर पति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस टीम को देख आरोपित पति फरार हो गया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement