कोचस : राष्ट्रीय राजमार्ग 30 स्थित नौवां मोड़ के समीप बुधवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे फुटपाथ किनारे डाले गये मिट्टी पर एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गयी. इस कारण बाइक पर पीछे बैठी महिला बीच सड़क पर गिर पड़ी. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने सड़क पर गिरी महिला को रौंद दिया.
Advertisement
ट्रैक्टर व बस ने बाइक सवारों को रौंदा, महिला और युवक की मौत
कोचस : राष्ट्रीय राजमार्ग 30 स्थित नौवां मोड़ के समीप बुधवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे फुटपाथ किनारे डाले गये मिट्टी पर एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गयी. इस कारण बाइक पर पीछे बैठी महिला बीच सड़क पर गिर पड़ी. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने सड़क पर गिरी महिला को रौंद […]
जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस हादसे में बाइक चला रहा भाई पप्पू सिंह, 15 वर्षीय बहन व मृतका की डेढ़ वर्षीय बच्ची जिसे उसकी मौसी गोद में लिए बैठी थी, सभी बाल-बाल बच गये. मृत महिला वर्षीय ममता देवी करगहर थाने के कौवांडीह निवासी विकास सिंह की पत्नी बतायी जा रही है. वह दिल्ली में पति के साथ ही रहती थी. कुछ दिन पहले छुट्टी में मायके में घूमने आयी थी.
परिजनों ने बताया कि ममता देवी अपने भाई पप्पू सिंह के साथ कोचस पीएचसी में अपनी डेढ़ माह की बच्ची को डीपीटी का टीका लगवाने के लिए बाइक से आ रही थी. तभी यह हादसा हो गया. दिनारा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव को अपने कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजी है. इधर, इस घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया. जिसकी खोजबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement