21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी आते ही मुरारचक रजवाहा का सर्विस बैंक टूटा, विभाग है बेखबर

दिनारा (रोहतास) : इस प्रचंड गर्मी में सरकार जहां एक ओर पानी बचाने की कवायद कर रही है, वहीं रजवाहा का बैंक टूटने से भारी मात्रा में पानी की बर्बादी हो रही है. वहीं विभाग इस बात से अनजान है. प्रखंड अंतर्गत चौसा मुख्य नहर के मुरारचक रजवाहा में विगत एक सप्ताह से पिथनी पुल […]

दिनारा (रोहतास) : इस प्रचंड गर्मी में सरकार जहां एक ओर पानी बचाने की कवायद कर रही है, वहीं रजवाहा का बैंक टूटने से भारी मात्रा में पानी की बर्बादी हो रही है. वहीं विभाग इस बात से अनजान है. प्रखंड अंतर्गत चौसा मुख्य नहर के मुरारचक रजवाहा में विगत एक सप्ताह से पिथनी पुल के पास सर्विस बैंक टूटा हुआ है, लेकिन नहर विभाग के पदाधिकारी बेखबर हैं. आवागमन का मार्ग बाधित होने के कारण ग्रामीणों ने काम चलाऊ मरम्मत की है. लेकिन वह कभी भी बह सकता.

रोहिणी नक्षत्र के अंत में विभिन्न सोन नहरों में पानी छोड़ा गया, लेकिन कहीं भी तटबंधों का मरम्मत नहीं करायी गयी है. जिसके चलते नहर में पानी आते ही तटबंध तोड़ पानी यत्र-तत्र बहना प्रारंभ कर दिया है. किसान मृत्युंजय चौबे, सुरेंद्र साह, शिवजी साह ने बताया कि मुरारचक रजवाहा में पिथनी पुल के पास सर्विस बैंक में अवैध नाली लगायी गयी है. जहां सर्विस बैंक बह गया है. एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नहर विभाग ने इसकी मरम्मती नहीं करायी, जिसके कारण जहां ग्रामीणों के आवागमन का समस्या पैदा हो गयी है, वहीं नहर का पानी भी बर्बाद हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें