28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केदारनाथ से लौट रहे शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत, चार जख्मी

सासाराम : केदारनाथ की यात्रा कर सपरिवार अपने गांव कोचस थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव लौट रहे एक शिक्षक की ट्रैक्टर व ऑटो की टक्कर में मौत हो गयी. जबकि, परिवार के एक पुरुष व तीन महिलाएं जख्मी हो गयी. जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव […]

सासाराम : केदारनाथ की यात्रा कर सपरिवार अपने गांव कोचस थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव लौट रहे एक शिक्षक की ट्रैक्टर व ऑटो की टक्कर में मौत हो गयी. जबकि, परिवार के एक पुरुष व तीन महिलाएं जख्मी हो गयी. जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव के समीप एक ट्रैक्टर व ऑटो की टक्कर हो गयी. जिसमें सवार ओझवलिया गांव के शिक्षक जगदीश ओझा के सर में चोट लगने के कारण मौत हो गयी.

ऑटो में सवार मृतक के बेटा धीरज ओझा व बहू स्नेह लता, माधुरी लता पति छविनाथ ओझा व सोनी ओझा पति रंजन ओझा मामूली रूप से जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष कमलेश्वर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया है. जिसकी खोज की जायेगी.
एक वर्ष और बची थी नौकरी
गौरतलब है कि मृतक शिक्षक जगदीश ओझा 34540 वाले शिक्षक के रूप में बहाल थे. उनकी सेवानिवृत्ति में करीब एक वर्ष का समय ही बचा था. घटना की सूचना पर नगर अध्यक्ष स्नेहा कुमारी व नगर उपाध्यक्ष रुबी देवी मृतक के घर पहुंच, शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाया और मुआवजा दिलाने के साथ अन्य सहयोग का आश्वासन दिया. दुःख व्यक्त करने वालों में जनार्दन ओझा, नंदलाल ओझा, प्रमोद कुमार मिंटू, मुन्ना मिश्रा, बीरेंद्र सिंह, संतोष कुमार सिंह, कुमारी कंचन, विनोद कुमार सिंह आदि शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें