डेहरी (सदर). स्थानीय विधायक इंजीनियर सत्यनारायण सिंह ने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण व विकास कार्यों की गति देने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाने को लेकर एसडीएम को पत्र लिखा है. जो जनकल्याण के लिए बहुत जरूरी है, जिसमें 15 बिंदु शामिल हैं.
विधायक ने एसडीएम को लिखे पत्र में कहा है कि तारबंगला स्थित उच्चस्तरीय सोन नहर फाॅल व विद्युत परियोजना के बीच की भूमि पर पार्क निर्माण, कर्पूरी चौक के पास पार्किंग का निर्माण, एनीकट में अधूरे पड़े पार्क का निर्माण, जो कार्य एजेंसी पथ निर्माण विभाग था, शहर में आये दिन सड़क जाम के निराकरण के लिए थाना चौक से पाली रोड स्टेशन रोड से चुना भट्टा होते हुए आंबेडकर चौक तक सड़क का दोहरीकरण, शहर के अंदर सड़क पर खड़े टेलीफोन पोल व विद्युत पोल को हटाकर सड़क किनारे स्थित करना ,
शहर में मुख्य मार्ग पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करना ,नगर परिषद क्षेत्र में वेंडर जोन का निर्माण, शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर जल नल योजना की प्रगति समीक्षा, शहर के अंदर जर्जर विद्युत तार की जगह केबल तार लगाने की कार्य की प्रगति की समीक्षा, शहर में सीवरेज का निर्माण ,बांक धरहरा नहर का निर्माण ,डेहरी नगर व अकोढ़ी गोला के सभी सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराना ,डेहरी शहर के चित्रगुप्त मैदान व पड़ाव मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराकर घेराबंदी करना, बीएमपी में सांसद स्वर्गीय अजीत सिंह के सांसद विकास कार्य निधि से बने अधूरे स्टेडियम का निर्माण, प्रेम नगर हाई स्कूल अकोढ़ी गोला के मैदान के बीचों-बीच विद्युत तार को हटा कर स्टेडियम का निर्माण कराना.