डेहरी सदर : शुक्रवार को बिजली सब डिवीजन क्षेत्र के अकोढ़ीगोला व कोल डिपो उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति छह घंटे बाधित रहेगी. सहायक अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि मथुरापुर विद्युत ग्रिड से अकोढ़ीगोला व कोल डिपो उपकेंद्र को आपूर्ति होने वाला 33 हजार के लाइन के तार पर कई जगहों पर पेड़ की डाल टच कर जा रहा है.
Advertisement
डेहरी में आज छह घंटे नहीं रहेगी बिजली
डेहरी सदर : शुक्रवार को बिजली सब डिवीजन क्षेत्र के अकोढ़ीगोला व कोल डिपो उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति छह घंटे बाधित रहेगी. सहायक अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि मथुरापुर विद्युत ग्रिड से अकोढ़ीगोला व कोल डिपो उपकेंद्र को आपूर्ति होने वाला 33 हजार के लाइन के तार पर कई जगहों पर पेड़ की डाल […]
जिसके कारण हवा चलते ही उक्त उपकेंद्र को 33 हजार लाइन की आपूर्ति में परेशानी हो रही है. शुक्रवार को मेंटेनेंस का काम किया जायेगा. इस दौरान लगभग सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक उक्त उपकेंद्र क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. उन्होंने अपील की है कि बिजली आपूर्ति बाधित होने से पहले अपना जरूरी कार्य निबटा लें.
सड़क निर्माण को ले तीन दिन तक बाधित रहेगी बिजली
अकबरपुर. डेहरी-अकबरपुर मार्ग में काम होने के कारण तीन दिन तक बिजली बाधित रहेगी. कनीय अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि 10, 11 व 12 मई को 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक तक क्षेत्र में बिजली काटी जायेगी. क्योंकि, डेहरी-अकबरपुर पथ में हो रहे कार्य के लिए पोल व तार की नवीकरण करायी जा रही है. जिस वजह से तीन दिन तक बिजली बाधित रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement