सासाराम : मध्य प्रदेश के बाणसागर डैम से 2 लाख 55 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद सोन और गंगा उफान पर है. डैम से पानी छोड़ने की वजह से सोन नदी का जलस्तर बढ़ गया है. रोहतास में सोन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और इंद्रपुरी स्थित सोन बराज पर पानी का दबाव काफी बढ़ गया है. रोहतास, अरवल, पटना और आस-पास के जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है. प्रशासन ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है. वहीं, पानी का दबाव बढ़ने के बाद पूर्वी और पश्चिमी नहरों में भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है ताकि बराज पर पानी का दबाव कम हो.
बाणसागर डैम से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण सोन बराज के जल ग्रहण क्षेत्र में पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है. डेहरी के सिविल एसडीओ कुमार गौतम ने बताया कि बाणसागर से सोन नदी में पहुंच रहे अतिरिक्त पानी को देखते हुए सोन तटीय इलाकों को हाई अलर्ट किया गया है और लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. बाढ़ का सबसे ज्यादा खतरा उन शहरों पर है जो सोन और गंगा नदी के के किनारे बसे हैं.
एक साथ भारी मात्रा में पानी आने से बिहार में भारी तबाही हो सकती है. बाढ़ से पहले ही हालात की इस गंभीरता को देखते हुए जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव त्रिपुरारी शरण ने मध्यप्रदेश के अधिकारियों से बात की है. जानकारी के मुताबिक उनके अनुरोध पर मध्यप्रदेश शासन ने एक बार की बजाय कई चरणों में में पानी छोड़ने का भरोसा दिया है. बिहार में गंगा का जलस्तर पटना, भोजपुर और भागलपुर में खतरे के निशान से ऊपर है. बिहार में ही सोन का पानी आखिर में गंगा में आकर मिलता है जिससे बाढ़ का खतरा लगातार बढ़ रहा है.