रोहतास : जिला के दावथ थाना क्षेत्र में बीबी के रहते नाबालिग लड़की से प्यार करना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया. एक तरफ पत्नी ने विरोध करते हुए पति पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, नाबालिग प्रेमिका ने भी शादी से इन्कार कर दिया. जिसे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नाबालिग लड़की को 164 के बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय में भेज दिया गया है.
थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी ने बताया कि थाना क्षेत्र के बिठवां निवासी यशवंत सिंह उर्फ पवन कुमार हैदराबाद में निजी कंपनी में काम करता था. वहीं पर महाराष्ट्र के भी एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ काम करता व रहता था. काम करने के दौरान महाराष्ट्र निवासी (अंजली दत्ता 15 वर्ष) काल्पनिक नाम को प्रेम जाल में फंसा लिया व बहला-फुसला कर शादी की नीयत से भगा कर बिठवां अपने घर ले आया. जहां, पत्नी रंजनी देवी ने पति के विरुद्ध मार पीट करने, दहेज के लिए प्रताड़ित करने सहित अन्य धारा में प्राथमिकी दर्ज करायी.
उधर नाबालिग प्रेमिका ने बहलाकर भगा लाने की बात कर शादी से इन्कार कर दिया. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि, नाबालिग लड़की को 164 के बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय भेज दिया गया है. अब युवक को प्रेमिका के चक्कर में पत्नी से पंगा काफी महंगा पड़ गया.