चेनारी (रोहतास) : चेनारी थाना क्षेत्र के टेकारी गांव के समीप फोरलेन पर मंगलवार की दोपहर एक अनियंत्रित कंटेनर ने सड़क किनारे खड़े कांवरियों के मैजिक वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में चार कांवरियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सभी मृतक आरा के उदवंत नगर थाना क्षेत्र के बेलाउर कुष्मा गांव के रहनेवाले थे. कांवरिये वाहन का टायर पंक्चर होने पर उसे बनवाने के लिए सड़क किनारे रुके थे. गनीमत रही कि वाहन में सवार अधिकतर श्रद्धालु पेड़ के नीचे बैठे थे, नहीं तो और बड़ा हादसा हो सकता था. इधर, घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पांच घंटे तक फोरलेन को जाम रख कर प्रदर्शन किया. अंचलाधिकारी के घटनास्थल पर पहुंच कर मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख
Advertisement
सड़क हादसे में आरा के चार कांवरियों की मौत
चेनारी (रोहतास) : चेनारी थाना क्षेत्र के टेकारी गांव के समीप फोरलेन पर मंगलवार की दोपहर एक अनियंत्रित कंटेनर ने सड़क किनारे खड़े कांवरियों के मैजिक वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में चार कांवरियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सभी मृतक आरा के उदवंत नगर थाना क्षेत्र के बेलाउर कुष्मा […]
सड़क हादसे में…
रुपये मुआवजा देने की घोषणा करने के बाद लोगों ने जाम हटाया. पुलिस ने कंटेनर को जब्त किया है.
जानकारी के अनुसार, आरा के उदवंत नगर थाना क्षेत्र के बेलाउर कुष्मा गांव के लोग मैजिक पर सवार होकर गुप्ताधाम दर्शन के लिए गये थे. वहां पूजा-अर्चना करने के बाद कांवरियों ने मुंडेश्वरी धाम में भी पूजन-दर्शन किया. इसके बाद घर लौटने के दौरान कांवरियों के वाहन का चक्का टेकारी गांव के पास पंक्चर हो गया. कांवरिये अपने वाहन को फोरलेन किनारे खड़ा कर चक्का खोल रहे थे. इसी बीच कुदरा की ओर से आ रहे अनियंत्रित कंटेनर (एचआर38वी-0656) ने मैजिक को टक्कर मारते हुए कांवरियों को रौंद दिया. इस हादसे में ललन पासवान के 35 वर्षीय पुत्र मुकेश पासवान, काशी पासवान के 35 वर्षीय पुत्र देवा पासवान,
दुखी पासवान के 45 वर्षीय पुत्र रतन पासवान व बिगन पासवान उर्फ अमिताभ बच्चन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. संयोग अच्छा था कि चक्का पंक्चर होने के बाद अन्य श्रद्धालु वाहन से उतर दूर पेड़ के नीचे बैठे थे, नहीं तो हादसा और बड़ा होता और दर्जनों श्रद्धालुओं को जानें चली जातीं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद शिवसागर पुलिस ने कंटेनर को टॉल प्लाजा के समीप से जब्त कर लिया. मृतक के परिजनों को बिलखते देख स्थानीय ग्रामीण उग्र होकर फोरलेन सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीण मृतक के परिजनों को घटनास्थल पर बुलाने, तत्काल मुआवजा देने, सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे थे. घटनास्थल पर पहुंचे अंचलाधिकारी ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की, जिसके बाद लोगों ने जाम हटाया.
चेनारी थाना क्षेत्र के टेकारी गांव के समीप फोरलेन पर हादसा
गुप्ताधाम व मुंडेश्वरी धाम से दर्शन कर लौट रहे थे कांवरियें
मैजिक का पंक्चर टायर बनवाने के दौरान कंटेनर ने मारी जोरदार टक्कर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement