सीधे ठेकेदार से बालू लेने में लोगों के निकल जा रहे आंसू
Advertisement
ब्लैक मार्केटीयर की चांदी : एक हजार ठेकेदार और तीन हजार रुपये कमा रहे बिचौलिये
सीधे ठेकेदार से बालू लेने में लोगों के निकल जा रहे आंसू शहर में बिचौलियों का है बालू बिक्री पर वर्चस्व सासाराम सदर : सोन नदी से बालू की निकासी बंद है. प्रशासन ने 2.92 करोड़ सीएफटी बालू का स्टॉक किया है. बेचने की जिम्मेदारी आदित्य मल्टी कॉम प्राइवेट लिमिटेड को दी गयी है. इसके […]
शहर में बिचौलियों का है बालू बिक्री पर वर्चस्व
सासाराम सदर : सोन नदी से बालू की निकासी बंद है. प्रशासन ने 2.92 करोड़ सीएफटी बालू का स्टॉक किया है. बेचने की जिम्मेदारी आदित्य मल्टी कॉम प्राइवेट लिमिटेड को दी गयी है. इसके लिए कंपनी को प्रति सौ सीएफटी बालू के एक हजार रुपये मिल रहे हैं. यहां तक तो ठीक है. पर, यही बालू जब कंपनी के डंपिंग स्थल से बाहर निकल रहा है, तो इसके दाम दो गुने व तीन गुने हो जा रहे हैं. यानी बालू की असली कीमत करीब 15 सौ रुपये. एक हजार रुपये कंपनी को और इसके बाद का सारा धन बिचौलियों के जो कृत्रिम रूप से बालू की किल्लत बना लोगों को एक ट्रैक्टर बालू पांच से छह रुपये में बेच रहे हैं.
शहर के वार्ड नंबर 12 निवासी राहुल सिंह ने कहा कि मैंने सोचा था, कोई बालू के लिए सरकारी दुकान होगा. लेकिन, यह क्या? पहले की तरह ही ट्रैक्टर पर लदे बालू का बाजार लग रहा है और जरूरतमंद अधिक कीमत दे खरीदने को मजबूर हो रहे हैं. वार्ड पांच के शशिकांत सिंह, वार्ड एक के रघुवंश सिंह आदि ने कहा कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से कालाबाजारियों की चांदी कट रही है. ब्लैक में छह से सात हजार में एक टेलर बालू बेचा जा रहा है. इसे रोकने वाला कोई नहीं है. जबकि कम से कम प्रखंड स्तर पर प्रशासन को बालू के लिए दुकान रखनी चाहिए थी. इतनी लूट नहीं मचती.
एक माह में बिका 50 लाख सीएफटी बालू
एक जुलाई को सोन नदी से बालू की निकासी पर रोक लगी थी. तब करीब दो करोड़ 92 लाख सीएफटी बालू स्टॉक खनन विभाग ने किया था. इसके बाद से अबतक एक माह में करीब 50 लाख सीएफसी बालू की बिक्री हुई है. एक अनुमान के अनुसार इस 50 लाख सीएफटी बालू की बिक्री में बिचौलिये लाखों रुपये लोगों से ठग चुके हैं.
12 अगस्त से होगा सासाराम-आरा रेललाइन के दोहरीकरण व विद्युतीकरण के काम का शुभारंभ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement