7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन में रहती है चहल-पहल, रात में टाॅर्च के सहारे कटता है पूरा रास्ता

लोगों ने स्ट्रीट लाइट के लिए प्रयास किया, पर नहीं मिली सफलता डेहरी कार्यालय : निर्विरोध पार्षद चुने जाने के बाद नगर पर्षद की उप मुख्य पार्षद बनी बिंदा देवी का वार्ड होने के चलते मशहूर एक्सचेंज गली न्यू एरिया भी शहर के अन्य मोहल्लों की गलियों के तरह उपेक्षा का शिकार बन गया है. […]

लोगों ने स्ट्रीट लाइट के लिए प्रयास किया, पर नहीं मिली सफलता

डेहरी कार्यालय : निर्विरोध पार्षद चुने जाने के बाद नगर पर्षद की उप मुख्य पार्षद बनी बिंदा देवी का वार्ड होने के चलते मशहूर एक्सचेंज गली न्यू एरिया भी शहर
के अन्य मोहल्लों की गलियों के
तरह उपेक्षा का शिकार बन गया है. शाम होते ही उक्त सड़क पर अंधेरा छाने से सड़क पर चलने से लोग डरते हैं.
रात में पूरी तरह अपनी बाहें फैला रखी अंधेरे से भयभीत लोगों को अगर किसी आवश्यक कार्यवश सड़क पर निकलना पड़ता है तो अनायास ही उनके मुंह से हनुमान चालीसा मंत्र निकलने लगता है, ताकि वह सही सलामत अपने काम को करके घर तक पहुंच पाये.
उक्त मोहल्ले में स्थित इम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में जिले के अन्य भागों से काफी संख्या में लोग फॉर्म जमा करने आते हैं. दिन के उजाले में तो उक्त सड़क पर काफी चहल-कदमी रहती है लेकिन शाम होते ही सड़क से होकर उक्त मोहल्ले के रहने वाले इक्के-दुक्के लोग टॉर्च का सहारा लेकर या फिर कोई वाहन ही उक्त सड़क से गुजरते है.
लगने के साथ ही बुझती गयी लाइट
मोहल्ला के लोग बताते हैं कि उक्त सड़क पर वर्षों पहले इक्के-दुक्के सोलर लाइट लगाये गये थे जो लगने के साथ ही कब बुझ गये किसी को नहीं पता. अांबेडकर चौक से स्टेशन को जाने वाली मुख्य सड़क से पेट्रोल पंप के पास से निकले उक्त सड़क पाठक आवास होते स्टेशन को जाती है. उक्त सड़क से काफी संख्या में लोगों की आवाजाही प्रतिदिन होती है. उक्त सड़क पर करीब दो सौ घरों में एक हजार से अधिक लोग रहते हैं. नप की उप मुख्य पार्षद द्वारा हालांकि उक्त सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगवाने के काफी प्रयास किया गया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें