इंद्रपुरी (रोहतास) : रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के सिकरिया स्थित जेम्स स्कूल में सोमवार की अहले सुबह करीब साढ़े चार बजे सांप के डसने से एक 13 वर्षीय नौवीं के छात्र की मौत हो गयी. छात्र जेम्स स्कूल के हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करता था.
इस घटना से मृतक के एक साथी के सदमे में आने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक छात्र आशीष कैमूर जिले के कुदरा थाना के ओझवलियां गांव निवासी ज्ञानचंद प्रसाद का बेटा था. पता चला है कि हॉस्टल में देर रात तक पढ़ाई करने के बाद बाकी बच्चों के साथ आशीष भी सो गया था. सोमवार की सुबह हॉस्टल के छात्रों ने देखा कि वह दर्द से कराह रहा है.
इस पर उसके दोस्तों ने उसे स्कूल कैंपस के अस्पताल में भर्ती कराया. वहां के डाॅक्टर ने इलाज किया व आनन-फानन में उसे एनएमसीएच जमुहार रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, इस घटना के सदमे से 15 वर्षीय छात्र अभिषेक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज जेम्स अस्पताल में चल रहा है.
मृतक के पिता जेम्स संस्था के प्रचारक ज्ञानचंद प्रसाद ने बताया कि जेम्स संस्थान सिकरिया द्वारा दूरभाष पर उन्हें सूचना मिली कि उनके बेटे आशीष कुमार को सांप ने डस लिया और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी है.
उन्होंने बताया कि बेटे की उम्र कम होने के कारण उन्होंने स्वेच्छा से उसका पोस्टमार्टम नहीं कराया. जेम्स प्रबंधन के निदेशक जेबा कुमार ने बताया कि सांप के डसने से बच्चे की मौत हुई है. शव को उसके पिता को सौंप दिया गया है. इस घटना के बाद से हॉस्टल में रह रहे छात्र दहशत में हैं.
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि सांप के डसने से जेम्स स्कूल के हॉस्टल में रह रहे नौवीं के छात्र आशीष कुमार की मृत्यु हुई है. जांच की जा रही है.