21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले मेंटेनेंस, अब फॉल्ट के नाम पर काट रहे बत्ती

बारिश शुरू होते ही छा जाता है अंधेरा नवादा नगर : शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली वितरण सिस्टम ठीक नहीं होने के कारण हल्की बारिश के बाद से ही बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है. बरसात शुरू होने के साथ ही बिजली की उपलब्धता प्रभावित होने लगी है. जिले को पर्याप्त बिजली मिलने के […]

बारिश शुरू होते ही छा जाता है अंधेरा
नवादा नगर : शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली वितरण सिस्टम ठीक नहीं होने के कारण हल्की बारिश के बाद से ही बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है. बरसात शुरू होने के साथ ही बिजली की उपलब्धता प्रभावित होने लगी है. जिले को पर्याप्त बिजली मिलने के बाद भी उपभोक्ताओं को सही से बिजली नहीं दी जा रही है़
बरसात के पहले शहर के कई हिस्सों में मेंटेनेंस के नाम पर तार के आस-पास के पेड़ों की टहनियों की छंटाई व तारों को दुरुस्त किया गया था़ बावजूद स्थिति में सुधार नहीं है. नगर के कई हिस्सों में तार या तो काफी नीचे हो गया है अथवा पोल से ही गड़बड़ी होती रहती है़ डाकघर के पास, गोवर्द्धन मंदिर रोड, पटेल नगर, चौधरी नगर आदि कई ऐसे मुहल्ले हैं, जहां खुले तारों को ठीक से नहीं लगाया गया है.
बाहरी हिस्से में होती है अधिक दिक्कत
शहर में बिजली की आपूर्ति तीन फीडरों से होती है. फीडर एक व दो से शहर के पारनवादा, मिर्जापुर व बाजार के अधिकतर हिस्सों में बिजली सप्लाई होती है.
ओल्ड पीएसएस डोभरा पर फीडर एक व दो के साथ कादिरगंज फीडर भी लगा हुआ है़ इन सभी फीडरों को ऑपरेट करनेवाले कर्मचारियों के अनुसार बारिश शुरू होने के बाद तार से पेड़ों की टहनी या अन्य किसी प्रकार से फॉल्ट आने के कारण बिजली आपूर्ति को बंद करनी पड़ती है.
इसी प्रकारसद्भावना फीडर या तीन नंबर फीडर से गोंदापुरा, न्यू एरिया से होते हुए आईटीआई तक के क्षेत्र को इस फीडर से पावर दी जाती है. कुल मिला कर देखें तो लगभग सवा लाख की आबादी बारिश शुरू होने के साथ ही बिजली गुल होने की समस्या से परेशान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें