तिलौथू : सरैया का एक युवक बिना दहेज के शादी कर रहा है. वह सरैया निवासी बिगू प्रसाद के सुपुत्र सत्यानंद हैं, जिनके विवाह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे. सत्यानंद कुमार आईटी क्षेत्र के जानकार व समाजसेवी हैं. उनकी होने वाली पत्नी अर्पणा विभु ब्यूटीशियन के साथ-साथ पशु प्रेमी भी हैं.
दहेज मुक्त शादी की चर्चा सुन कर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इनकी शादी में शरीक होने का निर्णय लिया है. इनकी शादी 23 जून को इंद्रपुरी स्थित टीएमटी केंद्र में होगी. भाजपा नेता शशि भूषण प्रसाद, जदयू नेता विनोद कुमार पांडे, आरएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह, प्रमुख कपिल कुमार ने स्वागत किया है.