पकड़े जाने पर ओवरलोडेड का फाइन भर छूट जाते हैं चालक
Advertisement
बिना रजिस्ट्रेशन कराये बालू लाद दौड़ रहे ट्रॉलीवाले ट्रैक्टर
पकड़े जाने पर ओवरलोडेड का फाइन भर छूट जाते हैं चालक डेहरी कार्यालय : जिले की सड़कों पर अचानक बालू लदे ट्रैक्टरों की आवाजाही बढ़ने के कारण हर सड़क पर जाम की समस्या आम बात हो गयी है. ओवरलोडेड बालू लदे ट्रैक्टर बिना रजिस्ट्रेशन के ट्राॅली जोड़ धड़ल्ले से बालू लाद कर दौड़ रहे हैं. […]
डेहरी कार्यालय : जिले की सड़कों पर अचानक बालू लदे ट्रैक्टरों की आवाजाही बढ़ने के कारण हर सड़क पर जाम की समस्या आम बात हो गयी है. ओवरलोडेड बालू लदे ट्रैक्टर बिना रजिस्ट्रेशन के ट्राॅली जोड़ धड़ल्ले से बालू लाद कर दौड़ रहे हैं. सब कुछ जानते हुए भी प्रशासनिक अधिकारी मौन साधे रखे हैं. बिना रजिस्ट्रेशन के हजारों की संख्या में अचानक ट्रैक्टरों के फोरलेन सड़क पर चलने से सरकार को करोड़ों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है. ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टरों से गिरते पानी के कारण सड़क समय से पहले ही टूट रहा है. साथ ही ट्रैक्टरों के चालक भी कम आयु के बच्चे होते हैं जो तेजी में वाहन को भागते है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है.
कैसे छूट रहे ओवरलोडेड ट्रैक्टर
ओवरलोडेड बालू लदे वैसे ट्रैक्टर जिनके ट्राॅली का रजिस्ट्रेशन नहीं है वह पकड़े जाने के बाद भी कैसे छूट जा रहे हैं यह लोगों की समझ में नहीं आ रहा है. वैसे ट्रैक्टरों को थाना स्तर पर मामले को निबटा लिया जाता है. ट्रैक्टर के मालिक ओवरलोड बालू का फाइन जमा कर वाहन ले जाते हैं, जो कानूनी रूप से सही नहीं है. जानकारी के अनुसार, ओवरलोडेड बालू लदे ट्रैक्टर के ट्राॅली का रजिस्ट्रेशन नंबर, चालक का लाइसेंस आदि की जांच करने के बाद ही ट्रैक्टर को छोड़ा जाना चाहिए.
ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की डीएम से मांग
सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचाने व दुर्घटना का कारण बन रहे ओवरलोडेड बालू लदे वाहनों पर कड़ाई के साथ कार्रवाई करने की मांग डीएम से की गयी है. मांग करनेवाले आवाज जन जागृति मोर्चा के अध्यक्ष व भाजपा नेता कुमार विनोद सिंह ने कहा कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस व बिना ट्रालियों के रजिस्ट्रेशन के ओवरलोडेड बालू लदे ट्रैक्टर इन दिनों फोरलेन सहित जिले की विभिन्न सड़कों पर दौड़ रहे हैं. सब कुछ जानते हुए पुलिस व स्थानीय प्रशासन के लोग मूकदर्शक बने हैं. डीएम को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement