टॉल प्लाजा के दोनों ओर लोगों को हो रही दिक्कत
Advertisement
फोरलेन पर थमी पहिये की रफ्तार, 10 किमी लगा जाम
टॉल प्लाजा के दोनों ओर लोगों को हो रही दिक्कत परिवहन विभाग की ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ हो रही छापेमारी का दिख रहा असर छापेमारी के दौरान ट्रक चालक सड़क किनारे खड़ी कर दे रहे वाहन छापेमारी समाप्त होते ही ट्रक ले भागने की होड़ में टॉल प्लाजा के पास लगी रही भीड़ सासाराम शहर […]
परिवहन विभाग की ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ हो रही छापेमारी का दिख रहा असर
छापेमारी के दौरान ट्रक चालक सड़क किनारे खड़ी कर दे रहे वाहन
छापेमारी समाप्त होते ही ट्रक ले भागने की होड़ में टॉल प्लाजा के पास लगी रही भीड़
सासाराम शहर : सोमवार को सासाराम टॉल प्लाजा के दोनों ओर करीब 10 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. एक ओर जहां करुप ग्रीड तो दूसरी ओर शिवसागर तक फोरलेन पर पूरी तरह जाम लग गया. दोनो ओर के एक लेन जाम होने से जहां-तहां डायवरसन देख बड़े वाहन दूसरे लेन घुस गये. जिससे टॉल प्लाजा के दोनों ओर के दोनों लेन पूरी तरह जाम हो गया. जिससे फोरलेन पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद हो गया. जाम में दर्जनों एंबुलेंस, पर्यटक व यात्री बस समेत छोटे वाहन के साथ बाइक सवार भी घंटों फंसे रहे. तेज धूप के कारण जाम में फंसे बाइक सवारों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. जाम में फंसे एंबुलेंस पर सवार मरीजों की हालत बिगड़ती रही.
परिवहन विभाग की कार्रवाई बन रही जाम का कारण : टॉल कर्मियों के अनुसार, हर दिन अहले सुबह परिवहन विभाग की टीम ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही हैं. जिस कारण ओवरलोडेड वाहन को चालक फोरलेन किनारे जहां-तहां खड़ा कर देते हैं. जैसे ही अधिकारियों की अभियान समाप्त होती हैं. सड़क किनारे खड़े ट्रक तेजी से निकलते हैं और अधिक संख्या में एक साथ वाहन निकलने के कारण टॉल प्लाजा पर वाहनों का लंबा कतार लग जाता हैं. ओवरलोड ट्रक चालकों द्वारा छोटे वाहनों के लेन में घुसने से परेशानी बढ़ जाती हैं.
जाम छुड़ाने में पुलिस का लिया जा रहा सहयोग
अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्रवाई के बाद एक साथ ज्यादा वाहनों के टॉल पर पहुंचने से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही हैं. प्लाजा पर लेन की समस्या तो पहले से ही हैं. जाम छुड़ाने में पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा हैं. पुलिस व टॉल कर्मियों की कड़ी मेहनत के कारण सोमवार तीन बजे के बाद आमजनों को जाम से थोड़ी राहत मिली.
कुमार विवेक विमल, टॉल प्लाजा के प्रबंधक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement