38 कैदियों ने कोर्ट हाजत में जाने से किया इन्कार
Advertisement
कोर्ट हाजत में गंदगी देख कर भड़के कैदी
38 कैदियों ने कोर्ट हाजत में जाने से किया इन्कार कैदियों का आराेप-हाजत में गंदगी के साथ पानी की भी कमी सूचना पर कई थानों की फाेर्स पहुंची सासाराम सदर : कोर्ट हाजत में गंदगी देख कोर्ट पेशी के लिए आ रहे 38 कैदियों ने हाजत में जाने से बहिष्कार कर दिया. कैदियों ने हाजत […]
कैदियों का आराेप-हाजत में गंदगी के साथ पानी की भी कमी
सूचना पर कई थानों की फाेर्स पहुंची
सासाराम सदर : कोर्ट हाजत में गंदगी देख कोर्ट पेशी के लिए आ रहे 38 कैदियों ने हाजत में जाने से बहिष्कार कर दिया. कैदियों ने हाजत में कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए, एक भी कैदी कोर्ट में पेशी के लिए तैयार नहीं हुआ. कैदियों का आरोप है कि हाजत में भारी मात्रा में गंदगी व्याप्त है. यहां पर पानी भी गंदा है. जिसके चलते यहां एक भी मिनट नहीं रुका जा सकता. बावजूद इसके प्रशासन द्वारा इसे साफ नहीं कराया जा रहा है. यही नहीं कैदियों का आरोप है कि लाकअप में जो पेयजल की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. उसमें भी गंदगी है. जिसके चलते कैदियों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की खबर सुनते ही आलाधिकारियों को घटना की सूचना दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही जेल अधिकारी सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गयी.
इस संबंध में जेल अधीक्षक ने बताया मैं अभी पटना में हूं पर हमें सूचना मिल चुकी है कि पानी व साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर कैदियों ने हाजत में जाने से बहिष्कार कर दिया. संबंधित अधिकारियों को सूचना पर कैदियों से बात कर उनको समझाया गया है. वहीं, इस संबंध में बंदी अजीत राय व अभय यादव ने बताया कि हाजत में इतना गंदगी है कि यहां एक मिनट भी रहना मुश्किल है. गंदगी से मार से हर कैदी बीमारी के चपेट में आ सकते है. प्रशासन यहां पर साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देता है. जिसके कारण यह नौबत आ गयी है. गंदगी से हर कैदी परेशान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement