28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेहरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज

मकराइन गांव में गैस पाइपलाइन बिछाये जाने का विरोध, मुआवजा मांगा डेहरी कार्यालय (रोहतास) : डालमियानगर थाना क्षेत्र के मकराइन गांव में गेल इंडिया द्वारा गैस पाइपलाइन बिछाये जाने के दौरान मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने बल प्रयोग किया. आंदोलनरत किसानों द्वारा यह मांग की जा […]

मकराइन गांव में गैस पाइपलाइन बिछाये जाने का विरोध, मुआवजा मांगा

डेहरी कार्यालय (रोहतास) : डालमियानगर थाना क्षेत्र के मकराइन गांव में गेल इंडिया द्वारा गैस पाइपलाइन बिछाये जाने के दौरान मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने बल प्रयोग किया. आंदोलनरत किसानों द्वारा यह मांग की जा रही है कि जब तक मुआवजे की राशि सरकार द्वारा नहीं दी जाती है, तब तक उनके खेतों में पाइपलाइन नहीं बिछायी जाये. मुआवजे की मांग कर रहे किसानों पर पुलिस ने बल प्रयोग किया व आधे दर्जन से अधिक किसानों को हिरासत में ले लिया. किसानों का कहना है कि गेल इंडिया प्राइवेट
डेहरी में प्रदर्शन कर…
लिमिटेड द्वारा पश्चिम बंगाल के हल्दिया से वाराणसी तक गैस पाइपलाइन बिछायी जा रही है. इसमें उनकी जमीन का अधिग्रहण किया गया है, लेकिन उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. सरकार उन्हें 1962 के कानून के हिसाब से मुआवजा दे रही है. जबकि, 2013 में जमीन अधिग्रहण का जो नया कानून बना है, उसके हिसाब से जमीन की कीमत मिलनी चाहिए. उनकी जमीन की उचित कीमत नहीं दी जा रही है. वहीं, गेल इंडिया के कर्मचारियों द्वारा यहां के किसानों को डराया-धमकाया जाता है. वहीं, शुक्रवार को किसानों के आंदोलन को प्रशासन द्वारा बल का प्रयोग कर के दबाने का प्रयास किया जा रहा है.
किसानों ने कहा कि उनके ऊपर पुलिस ने लाठी बरसायी. महिलाओं पर भी लाठी चलायी गयी. इतना ही नहीं, महिलाओं को भी पुरुष पुलिस जबर्दस्ती ट्रैकर में बैठा रहे थे. यह उनके हक की लड़ाई है, जिसे जारी रखेंगे. मौके पर मौजूद डेहरी के भूमि उपसमाहर्ता राजा रामचंद्र राम ने बताया कि किसानों को मुआवजा दिया जा चुका है और वे अब कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. वहीं, किसानों का कहना है कि उन्हें मुआवजा नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें