Advertisement
पुलिस पर बालू माफियाओं का हमला, वाहन क्षतिग्रस्त
अकोढ़ीगोला (रोहतास) : रोहतास के दरिहट थाने के पुलिस वाहन पर शुक्रवार की रात बालू माफियाओं ने हमला कर दिया, जिससे पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को चालक सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम दरिहट में सोन नदी से अवैध तरीके से बालू लदा ट्रैक्टर जब्त कर […]
अकोढ़ीगोला (रोहतास) : रोहतास के दरिहट थाने के पुलिस वाहन पर शुक्रवार की रात बालू माफियाओं ने हमला कर दिया, जिससे पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को चालक सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम दरिहट में सोन नदी से अवैध तरीके से बालू लदा ट्रैक्टर जब्त कर लौट रही थी. इस बीच, रास्ते में अर्जुन बिगहा मोड़ के समीप पुलिस व बालू माफियाओं के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान पुलिस वाहन पर पत्थर फेंके गये, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. जवानों को भी हल्की चोट आयी.
थानाध्यक्ष सियाराम सिंह ने बताया कि अवैध तरीके से बालू निकासी की सूचना मिली. इस पर पुलिस दरिहट सोन नदी के पास पहुंची. नदी से बालू लाद कर एक ट्रैक्टर निकल रहा था. पुलिस को देख कर चालक ट्रैक्टर को लॉक कर भागने लगा, जिसे पीछा कर जवानों ने पकड़ लिया. ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया जा रहा था. इस दौरान अर्जुन बिगहा मोड़ के समीप 15-20 की संख्या में बालू माफिया पहले से ही ट्रैक्टर के आने का इंतजार कर रहे थे. पुलिस के पहुंचते ही बालू माफिया ट्रैक्टर को छुड़ाने का प्रयास करने लगे, जिसमें पुलिस के साथ झड़प भी हुई. ट्रैक्टर छुड़ाने में विफल रहे बालू माफियाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस दौरान जवानों ने वाहन में छिप कर जान बचायी. लेकिन, वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस पर हमले को लेकर 15- 20 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर हमलावरों की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार युवक दरिहट निवासी अंबुज कुमार है. उसे जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement