27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति के रास्ते पर चलें, होंगे खुशहाल

दिगंबर जैन मंदिर में हुए कई कार्यक्रम नवादा नगर : जियो और जीने दो व अहिंसा परमो धर्म: का संदेश देते हुए भगवान महावीर स्वामी की रथयात्रा गुरुवार को शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी. महावीर जयंती पर जैन समाज के लोगों ने सुबह में भगवान महावीर के जयघोष के साथ नगर में प्रभातफेरी निकाली. […]

दिगंबर जैन मंदिर में हुए कई कार्यक्रम

नवादा नगर : जियो और जीने दो व अहिंसा परमो धर्म: का संदेश देते हुए भगवान महावीर स्वामी की रथयात्रा गुरुवार को शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी. महावीर जयंती पर जैन समाज के लोगों ने सुबह में भगवान महावीर के जयघोष के साथ नगर में प्रभातफेरी निकाली. बाद में स्थानीय दिगंबर जैन मंदिर, अस्पताल रोड से भगवान का विशेष अभिषेक-पूजन के बाद ध्वजारोहण कर अनुष्ठान की शुरुआत हुई. दोपहर में जैन धर्मावलंबियों द्वारा भगवान महावीर की प्रतिमा को रथ पर विराजमान कर दिगंबर जैन मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे व ध्वज-पताकों के साथ निकली इस शोभायात्रा में शामिल जैन श्रद्धालु नगर परिभ्रमण के दौरान भगवान महावीर के दिव्य संदेश अहिंसा परमो धर्म: एवं जियो और जीने दो के संदेश को आमजनों के बीच प्रसारित किया. जैन धर्मावलंबियों ने न केवल मानवता, बल्कि प्राणी मात्र के कल्याण के लिए शाकाहार को अपने व्यावहारिक जीवन में लाने का संदेश दिया. नगर के विभिन्न मार्गों पर घूमते हुए पुनः दिगंबर जैन मंदिर परिसर पहुंच शोभायात्रा संपन्न हुई. मनोज जैन ने कहा कि भगवान महावीर के संदेशों को आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शोभायात्रा निकाली गयी है.

सासाराम

सासाराम नगर : नगर थाना परिसर में गुरुवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी. जिसमें थाने में जब्त चार बाईकें पूरी तरह जल गया. दोपहर करीब साढ़े 12 बजे शॉट सर्किट से आग की चिनगारी बाईक पर गिरी और देखते ही देखते 10 फुट ऊंची आग की लपटे उठने लगी. थाना परिसर में हड़कंप मंच गया. पुलिसकर्मी जो जहां थे वही से आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े. बैरक व थाने के क्वार्टर में जितना पानी था पुलिसकर्मी बाल्टी से पानी डालने लगे. पानी कम पड़ते देख पुलिसकर्मी धुल व बाल डाल कड़ी मशक्कत से आग बुझाने में कामयाब हो सके. हालांकि, घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गयी थी. लेकिन, बाजार से होकर उस समय जल्दबाजी में फायर ब्रिगेड वाहन थाने तक नहीं पहुंचा. इसके कारण भी पुलिसकर्मियों को परेशानी हुई.

पुलिस जवानों की तत्परता से जलने से बच गया थाना

नगर थाने के पीछे करीब 60 बाइकें खड़ी है. बैरक से ही सटे बिजली का तार था, जिसमें शॉर्ट सर्किट हुआ. उससे निकली चिनगारी बाइक पर गिरी. मात्र दो मिनट में चार बाइकों में आग पकड़ लिया, संयोग अच्छा था कि उस समय थाने में अधिकारी व जवान बीस की संख्या में मौजूद थे और सभी ने तत्परता दिखा आग पर काबू पा लिये. अगर पुलिसकर्मियों की संख्या कम होती तो भयावह हादसा हो सकता था. आग के चपेट में सभी वाहन आ जाते तो नि:संदेह थाना जल कर राख हो जाता.

दिन में थाने तक नहीं पहुंच सकता दमकल

नगर थाना गोला बाजार में स्थित है. वहां तक पहुंचने के लिए तंग व भीड़ भाड़वाले रास्ते से होकर दमकल वाहनों को जाना पड़ेगा. जो दिन में जल्दबाजी में पहुंच जाये यह संभव नहीं है. 24 जुलाई, 2017 की रात गोला बाजार स्थित एक किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. उस समय पूरा प्रशासनिक महकमा आग बुझाने में जुटा था. फायर ब्रिगेड के छह वाहन आग बुझाने में लगे थे. फिर भी पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था. तब तक किराना दुकान के साथ बगल की दो दुकान पूरी तरह जल कर राख हो गया और आधा दर्जन दुकानों को आंशिक क्षति पहुंचा था. शहर के व्यवसायी गोला बाजार के इर्द-गिर्द अग्निशमन विभाग का शाखा खोलने व छोटी वाहन उपलब्घ कराने का कई बार प्रशासन से मांग कर चुके है. हर वर्ष गोला बाजार में आग लगने की घटना होती है. फिर भी प्रशासन सचेत नहीं हुआ.

बाजार में भीड़ के कारण थाने तक नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी

तत्परता से ही बड़ी घटना हाेने से बची

आज की घटना बड़ा हादसा नहीं बन सका इसका श्रेय हमारी अधिकारी व जवानों को जाता है. जितनी तत्परता से सभी पुलिसकर्मी आग बुझाने में जुटे थे इससे मुझे बहुत खुशी हुई.

रामबिलास पासवान, थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें