दिव्यांग युवक की हत्या की गुत्थी अब तक नहीं सुलझी, पर दूसरे की कर दी गयी हत्या
Advertisement
एक सप्ताह में दो युवकों की हत्या
दिव्यांग युवक की हत्या की गुत्थी अब तक नहीं सुलझी, पर दूसरे की कर दी गयी हत्या सासाराम नगर : जिले में एक सप्ताह के अंदर दो महादलित युवकों की हत्या कर अपराधी पुलिस को चुनौती दे दिये हैं. 20 फरवरी को नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावार गांव स्थित बागीचे में पेड़ से लटकते दिव्यांग […]
सासाराम नगर : जिले में एक सप्ताह के अंदर दो महादलित युवकों की हत्या कर अपराधी पुलिस को चुनौती दे दिये हैं. 20 फरवरी को नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावार गांव स्थित बागीचे में पेड़ से लटकते दिव्यांग युवक का शव पुलिस बरामद की थी. मृत युवक इसी गांव के गिरजा राम का बेटा रंजन राम (18) था, जो दोनों पैर से दिव्यांग था.
वह पिता के बैंड बाजा पार्टी में काम करता था. तीन बहनों में वह इकलौता भाई था. उस कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस डॉग स्क्वाड से मदद ली. मगर सफलता नहीं मिली. पुलिस अभी इस कांड में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी है. इसी बीच अगरेर थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव में एक गरीब युवक की अपराधियों ने हत्या कर दी है. मृतक संजय राम मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.
पुलिस के समक्ष दोनों हत्याएं बनीं पहेली
दोनों मृतक महादलित समाज से हैं. दोनों का परिवार काफी गरीब है. दिन में मजदूरी की तो घर में चूल्हा जलेगा. नहीं तो परिवार को भूखे पेट सोना पड़ेगा. दिव्यांग रंजन राम की अपराधियों ने पेड़ के लत्तर से गला घोंट कर घर के समीप बागिया में आम के पेड़ से लटका दिया था. वहीं, रविवार की रात अपराधियों ने संजय की हत्या उसके घर के आंगन में ही गोली मार कर दी. पुलिस के समक्ष दोनों हत्या एक पहेली बनी हुई है. दिव्यांग की हत्या के आठ दिन हो गये. अभी इस मामले में पुलिस का अनुसंधान एक इंच भी आगे नहीं बढ़ा है. संपन्न व विवाद में घिरे लोगों की हत्या का कारण तो समझा में आ जाता है, लेकिन गरीब व लाचार की हत्या समझ से परे हैं. दोनों मामलों में परिजन भी पुलिस को स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं.
दोनों मामले काफी पेचीदा
दोनों मामले काफी पेचीदा है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल रहा है. पुलिस दोनों मामले को चुनौती के रूप में ली है. मृतकों के परिजन व स्थानीय लोगों से बात कर जानकारी ली जा रही है. कुछ इनपुट मिले हैं. अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा, लेकिन दोनों हत्याकांडों का सफल उद्भेदन बहुत जल्द कर लिया जायेगा. अपराधी चाहे कितना भी बड़े शातिर क्यों नहीं हो उनको पुलिस के शिकंजे में लाया जायेगा.
मानव जीत सिंह ढिल्लो, एसपी, रोहतास
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement