मजदूरों की जगह जेसीबी लगा कर वाहनों पर किया जा रहा लोड
डेहरी कार्यालय : जिले के वरीय अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किये जाने के बावजूद सोन नदी में बने बालू घाटों पर सरकार द्वारा निर्धारित नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही हैं.
एक घाट के नाम पर उसके आसपास कई घाट अवैध रूप से चलाये जा रहे हैं. नगर पर्षद क्षेत्र में बालू घाट की इजाजत नहीं दिये जाने के बावजूद मकराइन में डालमियानगर के नाम पर धड़ल्ले से बालू घाट चलाया जा रहा है. यही नहीं दरिहट गांव के समीप उच्च विद्यालय दरिहट के सामने बालू घाट को जाने के लिए बनाये गये रास्ते से विद्यालय के किसी बच्चे का दुर्घटना होने की संभावना व्यक्त किये जाने के बाद भी उक्त बालू घाट पर जाने के रास्ते को परिवर्तित नहीं कराने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों का कहना है कि घाटों पर खुलेआम ओवरलोड पानी में भीगा हुआ बालू लादा जा रहा है,
जिससे सड़क पर पानी लगातार गिर रहा है. सोन नदी में बालू की निकासी के लिए बड़े-बड़े जेसीबी व पोकलेन लगाया जाना भी कानूनी रूप से सही नहीं है. बावजूद इसके प्रत्येक घाट पर कम से कम छह से आठ मशीनें रात दिन चल रही है. मजदूरों की जगह मशीनों से बालू की लदाई किये जाने से जहां बेकार हाथों को रोजगार मिलना बंद हो गया है. मशीन द्वारा बालू की निकासी से सोन नदी में कई जगह सात से आठ फुट का गड्ढा बन गया है, जो बरसात के दिनों में काफी खतरनाक साबित होगा.
अधिकारियों के दौरे का नहीं दिख रहा असर
सोन नदी बालू घाटों के अचानक निरीक्षण के लिए मंगलवार की शाम को पहुंचे डीएम अनिमेष पराशर के आने के बाद थोड़ी देर के लिए बालू माफियाओं के बीच अफरा-तफरी मच गयी थी. लेकिन, डीएम के जाने के साथ ही पुनः पूर्व की भांति माफियाओं का साम्राज्य बालू घाटों व सड़कों पर स्थापित हो गया. बुधवार को भी सड़कों पर खुलेआम ओवरलोडेड बालू लदे व सड़क पर पानी गिरते ट्रक और ट्रैक्टर का दौड़ना जारी रहा. मकराइन के डालमियानगर घाट सहित अन्य घाटों पर भी पुनः पहले की भांति सारे काम चलते रहे.
निर्धारित दर से अधिक वसूले जा रहे दाम
सरकार द्वारा निर्धारित दर से काफी अधिक राशि बालू के नाम पर खरीदारों से वसूली जा रही है. बालू माफियाओं द्वारा बिना किसी डर भय के खुलेआम 14 चक्का ट्रक से 20500, 12 चक्का ट्रक से 18500 व 10 चक्का ट्रक से 16500 रुपये की दर से बालू खरीदारों से राशि वसूली जा रही है, जबकि सरकार द्वारा निर्धारित दर इससे काफी कम बताया जाता है.
नियमों का उल्लंघन करनेवालों को किया जा रहा चिह्नित
सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के उल्लंघन करने वाले बालू घाटों को चिह्नित किया जा रहा है. इसके लिए एक टीम बनाई गई है. जिस किसी बालू घाट पर नियम विरुद्ध कार्य किये जा रहे हैं उस घाट को पूर्ण रूप से बंद करा दिया जायेगा. टीम के सदस्य सभी घाटों का दौरा कर रहे हैं.
अनिमेष पराशर, डीएम, रोहतास