28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम आज सासाराम में कैमूर के विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

तैयारी. सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक मुश्तैदी बढ़ी ढाई माह पहले हुई समीक्षा बैठक के बाद भी स्थिति कोई बदलाव नहीं जाम लगने पर इंटर के परीक्षार्थियों को हो सकती है परेशानी सासाराम नगर : शहर के पुराने जीटी रोड पर हर दिन लगने वाला महाजाम संभवत: आज (बुधवार) को नहीं लगेगा. पुराने जीटी […]

तैयारी. सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक मुश्तैदी बढ़ी

ढाई माह पहले हुई समीक्षा बैठक के बाद भी स्थिति कोई बदलाव नहीं
जाम लगने पर इंटर के परीक्षार्थियों को हो सकती है परेशानी
सासाराम नगर : शहर के पुराने जीटी रोड पर हर दिन लगने वाला महाजाम संभवत: आज (बुधवार) को नहीं लगेगा. पुराने जीटी रोड से गुजरने वाले वाहनों, बाइक चालकों के साथ पैदल चलने वालों को राहत मिलेगी. क्योंकि, बुधवार को शहर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन होगा. वह यहां कलेक्ट्रेट में चार जिलों रोहतास, कैमूर, बक्सर व आरा के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. समीक्षा बैठक में राज्य स्तर के बड़े अधिकारी भी भाग लेंगे. ऐसे में शहर के 61 प्वाइंटों पर पुलिस अधिकारी व बलों की तैनाती होगी. जो मुख्यमंत्री के वाहन के आवागमन को निर्बाध रखने के लिए तत्पर दिखेंगे. इसका फायदा शहर व शहर में आनेवाले लोगों को मिलेगा. उनका भी वाहन निर्बाध रूप से पुराने जीटी रोड पर दौड़ेगा. डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि सीएम का बुधवार को आगमन निश्चित है़
सड़क जाम को लेकर लोगों ने जतायी नाराजगी : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (अरुण गुट) के जिलाध्यक्ष डॉ गिरेंद्र सिंह सिकरवार ने शहर में हर दिन लगने वाले जाम पर नाराजगी जतायी है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से शहर जाम की समस्या से जूझ रहा है. जिला मुख्यालय होने के नाते लोग बड़ी संख्या में विभिन्न कार्यों को लेकर शहर आते हैं. जाम में फंस उनकी गाढ़ी कमाई पेट्रोल-डीजल के अनावश्यक जलने से और समय बरबाद होता है. इस समस्या से निजात के लिए लगातार समाजसेवी संगठन व मीडिया आवाज उठाते रही है. लेकिन, अफसरों को इससे लेना देना नहीं है. करीब दो वर्ष से बस पड़ाव बन रहा है, पर अबतक वहां बसों के खड़ा करने भर भी जगह नहीं बना. नो इंट्री का आलम यह है कि प्रभारी मंत्री के कहने के बावजूद पुलिस की सांठ-गांठ से बेधड़क बड़े वाहन शहर में प्रवेश करते हैं. उन्होंने कहा कि मौका मिला तो मुख्यमंत्री के समक्ष इस समस्या को उठाया जायेगा. इसके लिए दल के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.
80 फुट के बुद्ध प्रतिमा अनावरण की तैयारी पूरी
अधिकारिक पुष्टि नहीं होने के बावजूद पायलट बाबा आश्रम में स्थापित 80 फुट बुद्ध प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इस दौरान कलेक्ट्रेट से आश्रम व आश्रम से हेलीपैड बने न्यू स्टेडियम तक मुख्यमंत्री का काफिला चलेगा. ऐसे में इस दौरान लोगों को यातायात रोके जाने से परेशानी भी होगी. डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि मुख्यमंत्री का बुधवार आगमन निश्चित है. लेकिन, मिनट कार्यक्रम नहीं आने से बुद्ध प्रतिमा के अनावरण के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. अपनी ओर से तैयारी पूरी की गयी है. उधर, महायोगी पायलट बाबा ने अपने अनुवायियों के साथ धाम परिसर में समारोह की तैयारी का निरीक्षण करने के दौरान कहा कि दोपहर दो बजे से मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम निश्चित किया गया है. पुलिस को ख्याल रखना होगा कि शहर के करीब दो दर्जन कॉलेजों व स्कूलों में इंटर की परीक्षा चल रही है. कहीं मुख्यमंत्री के काफिले के कारण किसी छात्र का परीक्षा न छूटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें