शहीद ज्योति प्रकाश को मरणोपरांत अशोक चक्र मिलने के बाद गांव में उत्सव का माहौल
Advertisement
देश के लिए शहीद हुए बेटे पर पूरे परिवार को नाज
शहीद ज्योति प्रकाश को मरणोपरांत अशोक चक्र मिलने के बाद गांव में उत्सव का माहौल लोगों ने दूरदर्शन पर लाइव देखा कार्यक्रम, लगे ‘भारत माता की जय’ के नारे बिक्रमगंज(रोहतास) : वायुसेना के गरुड़ कमांडो ज्योति प्रकाश निराला को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया है. इससे स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है. अनुमंडल […]
लोगों ने दूरदर्शन पर लाइव देखा कार्यक्रम, लगे ‘भारत माता की जय’ के नारे
बिक्रमगंज(रोहतास) : वायुसेना के गरुड़ कमांडो ज्योति प्रकाश निराला को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया है. इससे स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है. अनुमंडल क्षेत्र के बदीलाडीह के निवासी स्व. निराला वायुसेना के पहले एयरमैन थे, जिन्हें जमीनी ऑपरेशन के लिए के लिए मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया है. ज्योति के गांव बदीलाडीह में परिजनों व लोगों ने पुरस्कार समारोह टीवी पर लाइव देखा. राष्ट्रपति ने शहीद की पत्नी सुषमा को पदक दिया. ज्योति की चाची गीता देवी,
फुलझरो देवी, राज कुमारी, मंजू देवी, ललन सिंह, जय प्रकाश सिंह व खुशबू पुरस्कार वितरण कार्यक्रम देख रहे थे. उन्होंने कहा कि देश के लिए शहीद हुए उनके बेटे पर पूरे परिवार को नाज है. हालांकि, उसे खोने का गम भी है.गौरतलब है कि रोहतास जिले के काराकाट प्रखंड की किरही पंचायत के बदीलाडीह गांव के रहनेवाले ज्योति प्रकाश माता-पिता के इकलौते बेटे थे. महज 31 साल की उम्र में ही देश की रक्षा करते शहीद हो गये. 2005 में वायुसेना में भर्ती हुए थे और गरुड़ कमांडो के सदस्य थे. पिछले साल नवंबर में जम्मू कश्मीर के हाजिन में मुठभेड़ में अकेले ही तीन आतंकवादियों को मार गिराया था. मारे गये आतंकवादियों में से एक लश्कर प्रमुख जकीउर्र रहमान लखवी का भतीजा था. ज्योति को अशोक चक्र मिलने पर काराकाट के विधायक संजय कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार उर्फ लाली सिंह, विधायक प्रतिनिधि हीरालाल सिंह, मनोज तिवारी, कमलेश यादव, भाजपा नेता रविरंजन कुमार उर्फ पप्पू यादव सहित काफी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने खुशी का इजहार किया है.
क्या कहते हैं लोग : बिक्रमगंज में ज्योति प्रकाश निराला के पड़ोसी, सूर्यपुरा के मित्र, ससुरालवाले और शहीद के लोग इस उपलब्धि पर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. पुरस्कार मिलते ही ‘भारत माता की जय और शहीद ज्योति अमर रहे’ के नारे गूंज उठे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement