28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में घुस कर की महिलाओं की पिटाई

हंगामा. किरहिंडी गांव में गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस पर उत्पात का आरोप दोनों पक्षों ने दर्ज करायी है प्राथमिकी एक पक्ष के आरोपितों को गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस सासाराम नगर : शहर से सटे शिवसागर थाना क्षेत्र के किरहिन्डी गांव में सोमवार की शाम पुलिस ने घंटों जम कर उत्पात मचाया. घर में […]

हंगामा. किरहिंडी गांव में गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस पर उत्पात का आरोप

दोनों पक्षों ने दर्ज करायी है प्राथमिकी
एक पक्ष के आरोपितों को गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस
सासाराम नगर : शहर से सटे शिवसागर थाना क्षेत्र के किरहिन्डी गांव में सोमवार की शाम पुलिस ने घंटों जम कर उत्पात मचाया. घर में घुस कर महिलाओं को बेरहमी से पीटा. पुलिस की पिटायी से आधा दर्जन महिलाएं जख्मी हो गयी. गांव के बुजुर्गों ने साहस दिखा जख्मी महिलाओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. घायलों में कोमल देवी (25), प्रतिमा देवी (30), सरोज कुंवर (60), रेखा देवी (40), अतरबासो देवी (60) व मीना देवी (60) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, पुलिस रविवार को किरहिन्डी गांव स्थित मकर संक्रांति के मेले में हुई गोलीबारी के घटना के आरोपितों को गिरफ्तार करने गयी थी. इसी दौरान पुलिस द्वारा आरोपितों के घर की महिलाओं की पिटाई किये जाने की घटना हुई है.
रविवार को संक्रांति मेले में दो पक्षों में हुई थी गोलीबारी
पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप
पुलिस की पिटायी से जख्मी बुजुर्ग महिला सरोज कुंवर ने कहा कि पुलिस एक तरफा कार्रवाई की है. पुलिस हमारें घरों के लोगों को गिरफ्तार करने आयी थी. जबकि, दूसरे पक्ष लोग पुलिस के साथ मिल कर हमलोगों पर हमला करवाये हैं. पूरे गांव में कर्फ्यू जैसा नजारा है. गांव के रास्ते से दूसरे गांव जाने वाले लोगों को आने जाने नहीं दिया जा रहा है. इन लोगों ने घर का दरवाजा तोड़ हम लोगों को बेरहमी से पीटा है. मेरी उम्र 60 वर्ष है क्या मैं किसी को मार सकती हूं. लोगों पर गोली चला सकती हूं. घर की बहुओं को इनलोगों ने बेरहमी से पीटा है. रविवार को मेला से अपने गांव जा रहे दो मासूमों को पुलिस गिरफ्तार किया है. जिनकी उम्र करीब 12 वर्ष है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस किस तरह क्रूर हो गयी है. इधर, इस मामले में थानाध्यक्ष व एसपी के बयान में भिन्नता है.
गांव के दो पक्षों में पहले से ही चल रहा विवाद
किरहिन्डी में दो वर्षों से राजपूत व पासवान जाति के लोगों के बीच विवाद चल रहा है. दोनों पक्षों में कई बार खूनी झड़प भी हो चुकी है. ताजा घटनाक्रम में रविवार को मकर संक्रांति के मेले में मामूली विवाद में दोनों पक्षों की ओर से दर्जनों राउंड गोली चली थी. हालांकि, इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण में ले ली थी. इसमें दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसी मामले में सोमवार को पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने किरहिन्डी गांव गयी थी.
पुलिस ने किसी महिला को नहीं पिटा है
पुलिस किसी भी महिला को नहीं पिटी है. अपने घर के लोगाें को गिरफ्तार होंने से बचाने के लिए महिलाएं पुलिस बल पर पथराव कर रही थी. पथराव के दौरान ही महिलाएं एक दूसरे के पत्थर से चोटिल हुई है. इसमें पुलिस कहीं भी दोषी नहीं है.
प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष, शिवसागर
महिला पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस को अंदेशा था कि महिलाएं इसका विरोध करेंगी. सोमवार को जब पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने पहुंची, तो आरोपित पुरुष घर कि महिलाओं को आगे कर पथराव करा रहे थे. इन्हें रोकने के लिए महिला पुलिस कार्रवाई की जिसमें कुछ महिलाएं चोटिल हुई है.
मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें