लगा रहे प्रखंड कार्यालय के चक्कर
Advertisement
दो वर्षों से नहीं मिली वृद्धा पेंशन
लगा रहे प्रखंड कार्यालय के चक्कर तिलौथू : प्रखंड के हुरका गांव के करीब डेढ़ सौ लाभार्थी वृद्धा पेंशन को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर का चक्कर काट रहे है. शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में मौजूद रहे करीब 150 लाभार्थियों ने कहा कि अधिकारियों की उदासीनता के कारण वह वृद्धा पेंशन की राशि से वंचित […]
तिलौथू : प्रखंड के हुरका गांव के करीब डेढ़ सौ लाभार्थी वृद्धा पेंशन को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर का चक्कर काट रहे है. शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में मौजूद रहे करीब 150 लाभार्थियों ने कहा कि अधिकारियों की उदासीनता के कारण वह वृद्धा पेंशन की राशि से वंचित है. इससे उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. मुखिया रेशमा देवी ने कहा कि पेंशन की अदायगी के लिए वे भी लगातार प्रयास कर रही है. लेकिन एक सौ से अधिक लाभुक दो वर्ष बाद भी पेंशन की राशि से वंचित है. मौके पर मौजूद जीरा देवी, परकालो देवी, जयंती कुंवर ने बताया कि जाड़े के मौसम में पैसा नहीं रहने के कारण काफी परेशानी बढ़ गयी है.
उम्मीद लगा कर बैठी थी कि जाड़े में इस बार कंबल और रजाई की व्यवस्था हो जायेगी, किंतु लगता है सपना अधूरा ही रह जायेगा. धनवानो देवी, सरस्वती कुंवर, सीताराम शर्मा, जइत्रा देवी, देवंती कुंवर ने कहा कि पेंशन के पैसे से ही गुजारा होता है खाने के लाले पड़ गये है. बीमारियों का इलाज कराना भी अब दूभर हो गया है. प्रखंड कार्यालय परिसर व मुखिया के कार्यालय का चक्कर काटते काटते दो वर्ष बीत गये किंतु अब तक राशि का भुगतान नहीं होने से बहुत सारी समस्या उत्पन्न हो गयी है. बीडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि बकाया वृद्धा पेंशन की राशि की अदायगी के लिए प्रयास तेज कर दिया गया है. भुगतान के लिए पहली प्राथमिकता के तौर पर काम किया जा रहा है. शीघ्र ही पैसे का भुगतान किया जायेगा मौके पर पूर्व मुखिया राम बचन सिंह भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement