13 दिसंबर की शाम खिड़की घाट मोड़ पर हुई थी दो गुटों में गोलीबारी
Advertisement
नन्हक चौधरी के रिमांड से खुलेगा गैंगवार का राज
13 दिसंबर की शाम खिड़की घाट मोड़ पर हुई थी दो गुटों में गोलीबारी नन्हक के भाई की हुई थी हत्या सासाराम नगरउ : पूर्व पार्षद बुलाकी हत्याकांड का मुख्य आरोपित नन्हक चौधरी को पुलिस रिमांड पर लेगी. थानाध्यक्ष राम बिलास पासवान ने बताया कि नन्हक चौधरी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. 13 […]
नन्हक के भाई की हुई थी हत्या
सासाराम नगरउ : पूर्व पार्षद बुलाकी हत्याकांड का मुख्य आरोपित नन्हक चौधरी को पुलिस रिमांड पर लेगी. थानाध्यक्ष राम बिलास पासवान ने बताया कि नन्हक चौधरी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. 13 दिसंबर की देर शाम शहर के खिड़की घाट मोड़ पर दो अपराधी गुटों के बीच गोलीबारी हुई थी. इसमें नन्हक के भाई पेशेवर अपराधी जयराम चौधरी व दूसरे गुट के महताब आलम मारे गये थे. नन्हक के परिवार का वर्षों से अपराध से नाता रहा है. दूसरी तरफ महताब भी अपराधी था.
जयराम को महताब व टीम धोखे से बुलाकर हत्या की थी. जयराम को सात गोली लगी थी. महताब को एक गोली दोनों मारे गये. यह तो स्पष्ट है कि जयराम पर हमला हुआ था, तो उसे गोली मारी गयी. महताब किसकी गोली से मारा गया यह अब भी पहेली बनी हुई है. इस कांड के छह दिन बाद नन्हक व टीम 19 दिसंबर की सुबह पूर्व पार्षद पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किये. जिसमें पूर्व पार्षद बुरी तरह घायल हुआ था. वाराणसी में इलाज के दौरान 24 दिसंबर को मौत हो गयी. दोनों कांड एक-दूसरे से जुड़े तो नहीं है इसका खुलासा नन्हक के रिमांड से हो सकता है.
शराब के धंधे में वर्चस्व को लेकर हुई घटना
यह तो जगजाहिर है कि शराब के धंधे में वर्चस्व को लेकर 13 दिसंबर को गैंगवार हुआ था. महताब, जयराम व पूर्व पार्षद बुलाकी कहार तीनों शराब का धंधा करते थे. महताब बुलाकी का खास था. जयराम अपने भाईयों के साथ शराब का धंधा करता था. फिर भी शराब के धंधे में जयराम दोनों से काफी आगे था. जानकारी के अनुसार, जयराम के परिवार आखिर बुलाकी पर हमला क्यों किये. इससे जाहिर होता है कि नन्हक यह को जानकारी हो गयी होगी कि बुलाकी ही महताब को आगे कर जयराम की हत्या करवाया था. इस सच्चाई से नन्हक ही पर्दा उठा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement