Advertisement
शहर के सभी वार्डों के विकास पर खर्च होंगे “10-10 लाख
सरकारी मापडंड के अनुसार तय होगा दुकानों का किराया सासाराम नगर : शहर के सभी वार्डों में विकास कार्य के लिए 14वें वित्त आयोग से 10-10 लाख रुपया मिलेगा. बुधवार को नगर पर्षद की सामान्य बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया. बैठक में पहले की तीन बैठकों की संपुष्टि की गयी. डोर-टू-डोर कूड़ा […]
सरकारी मापडंड के अनुसार तय होगा दुकानों का किराया
सासाराम नगर : शहर के सभी वार्डों में विकास कार्य के लिए 14वें वित्त आयोग से 10-10 लाख रुपया मिलेगा. बुधवार को नगर पर्षद की सामान्य बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया. बैठक में पहले की तीन बैठकों की संपुष्टि की गयी. डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव के लिए टेंडर की प्रक्रिया अपनाने का निर्णय लिया गया.
डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव के लिए 25 हजार घरों के लिए डस्टबीन खरिदने का निर्णय लिया गया. नगर पर्षद की दुकानों का किराया सरदारी मापदंड के अनुसार तय किया जायेगा. बैठक में मुख्य पार्षद कंचन देवी, उप मुख्य पार्षद, विजय महत्तो, पार्षदों में रवींद्र गुप्ता उर्फ योगी बिहारी कुमार, सुकांति देवी, गुलरेज खां, राहुल कुमार, सचिन कुमार, वीरेंद्र चौरसिया, शैलेश कुमार, रामचंद्र चौरसिया, रेखा गुप्ता ,कलावती देवी आदि शामिल थे.
कूड़ा डंप करने के लिए होगी जमीन की खरीद
नगर पर्षद कूड़ा डंप करने के लिए जमीन की खरीद करेगी. पहले सरकारी भूमि की खोज होगी. सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं होने पर सस्ती दर पर जमीन का क्रय किया जायेगा. कूड़ा डंप का जगह नहीं होने के कारण शहर में खाली जमीनों पर कूड़ा डंप किया जाता रहा है. जिसमें आम लोगों को परेशानी होती है. साथ ही शहर में गंदगी फैलती है. सफाई मजदूरों की मांग पर बोर्ड में निर्णय नहीं लिया जा सका. इसके लिए सरकार से निर्देश मांगने का निर्णय लिया गया.
ड्रेनेज विस्तार पर नहीं हो सका निर्णय
बौलिया से आगे ड्रेनेज विस्तार पर भी निर्णय नहीं हो सका. अभी बुडको द्वारा ड्रेनेज विस्तार के लिए प्रक्रिया की जा रही है. शहर के वार्ड 34 में जलजमाव की समस्या से अभी निकट समय में निजात मिलने की उम्मीद नहीं है. वार्ड 34 के लोग कई वर्षों से जल जमाव की समस्या से परेशान हैं. बुधवार की बोर्ड की बैठक से ड्रेनेज विस्तार पर निर्णय होने की उम्मीद थी. बैठक से सफाई मजदूरों को भी निराशा हुई.
40 मच्छररोधी मशीनों की होगी खरीद
बैठक में तीन बैठक की संपुष्टि हुई. मच्छररोधी 40 मशीन खरीद सभी वार्ड में छिड़काव होगी डोर टू डोर कूड़ा उठाव के लिए डस्टबीन की खरीद की जायेगी. सफाई के लिए एनजीओ का ठेका देने का निर्णय लिया गया. कूड़ा डंप करने के लिए जमीन की खरीद होगी.
हिमानी कुमारी, इओ, नगर पर्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement