Advertisement
शराब व हेरोइन तस्कर बुलाकी पर जानलेवा हमला, बनारस रेफर
सासाराम नगर : शहर के दक्षिणी छोर कादिरगंज मोड़ पर मंगलवार की सुबह आधे दर्जन की संख्या में अपराधियों ने पूर्व वार्ड पार्षद बुलाकी कहार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. खून से लथपथ बुलाकी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद […]
सासाराम नगर : शहर के दक्षिणी छोर कादिरगंज मोड़ पर मंगलवार की सुबह आधे दर्जन की संख्या में अपराधियों ने पूर्व वार्ड पार्षद बुलाकी कहार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. खून से लथपथ बुलाकी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे गंभीर स्थिति में बनारस रेफर कर दिया है.
पुलिस के अनुसार बुलाकी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, पूर्व वार्ड पार्षद मॉर्निंग वाॅक से वापस लौटने के दौरान कादिरगंज मोड़ पर पान खाने के लिए रुका, तो घात लगाये अपराधियों ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया. अचानक हमले से घबरा कर वार्ड पार्षद ने भागने का प्रयास किया. तभी चारों तरफ से हमलावरों ने उसे घेर कर उसके सिर पर दो वार किये. संयोग अच्छा था कि पूर्व वार्ड पार्षद के लोग भी घटनास्थल के समीप ही थे. पूर्व वार्ड पार्षद के समर्थक हमलावरों की ओर दौड़े. खुद को घिरते देख सभी हमलावर भाग निकले. अपराधियों की मंशा बुलाकी की हत्या करने की थी.
हमले से सभी सकते में : घटना की जानकारी होते ही शहर में सनसनी फैल गयी. जो जहां था, सदर अस्पताल की ओर दौड़ पड़ा. अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. हमले से सभी सकते में थे. बुलाकी कहार पर हमला करना शहर में बड़ा मामला है.
शहर में माफिया डॉन के नाम से लोग बुलाकी को जानते हैं. एक समय में बुलाकी जिले का सबसे बड़ा हेरोइन तस्कर हुआ करता था. दो दशक तक हेरोइन के धंधे पर बुलाकी का एकछत्र राज था. इधर, प्रदेश में शराबबंदी के बाद उसने शराब का धंधा शुरू किया और इस धंधे का बेताज बादशाह बन गया. शराब के धंधे में वर्चस्व को लेकर बुलाकी के कई दुश्मन भी बन गये. बुलाकी पर हमला शराब के धंधे में वर्चस्व को लेकर हुआ है, ऐसा जानकारों का मानना है. इस संबंध में डीएसपी आलोक रंजन का कहना है कि बुलाकी कहार के विरुद्ध आपराधिक घटनाओं व नशे के कारोबार मामले में दर्जनों प्राथमिकी दर्ज हैं.
फिलहाल वह जेल से जमानत पर छूटा था. नशे का कारोबार करना ही उसका पेशा था. उस पर हमला करनेवालों की पहचान अभी नहीं हो सकी है. उसकी हालत गंभीर है. परिजन इलाज के लिए उसे बनारस ले गये हैं. इसलिए प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement