29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत समिति की बैठक में हुआ हंगामा, किया बहिष्कार

चेनारी : पंचायत समिति की बैठक मंगलवार को निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से शुरू हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मीरा देवी ने की व संचालन बीडीओ नीरज आनंद ने किया. पंचायत समिति सदस्य व मुखिया की मौजूदगी में जब बैठक की कार्यवाही शुरू हुई, तो पिछले बैठक की समीक्षा की बात सामने […]

चेनारी : पंचायत समिति की बैठक मंगलवार को निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से शुरू हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मीरा देवी ने की व संचालन बीडीओ नीरज आनंद ने किया. पंचायत समिति सदस्य व मुखिया की मौजूदगी में जब बैठक की कार्यवाही शुरू हुई, तो पिछले बैठक की समीक्षा की बात सामने आने पर जनप्रतिनिधि व अधिकारी के बीच नोक-झोंक होने लगी.
अपनी बातों पर अड़े पंचायत समिति सदस्य व मुखिया योजना की समीक्षा के दौरान अपनी बात रखने को लेकर मुखिया व पंचायत समिति सदस्य कई बार आमने-सामने हो गये. मुखिया अपनी बातों को लेकर तो पंचायत समिति सदस्य अपनी बातों को लेकर सदन में हंगामा करने लगे़
बैठक में मनरेगा के तहत शेड बनाना, मछली पालन, बकरी पालन, पौधारोपण, प्रधानमंत्री योजना के तहत शेड का निर्माण, विद्यालय में मिट्टी करण, खेल कूद मैदान, एक पंचायत से दूसरे पंचायत तक का सड़क का निर्माण, पुराने सड़क की मरम्मत के कारण सहित अन्य कार्यों की समीक्षा हुई. उगहनी पंचायत के मुखिया राजवंश पासवान ने कहा कि इंदिरा आवास के लिए अवैध वसूली की जा रही है. इसकी शिकायत पीड़ित परिवार बीडीओ सहित कई अधिकारियों से की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
पेवंदी पंचायत की मुखिया शमीमा खातून ने कहा कि पीआरएस द्वारा मुखिया के पति बरकत अली को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है. मुखिया पिंटू तिवारी ने मनरेगा कार्यों में हो रही धांधली और मजदूरी का भुगतान नहीं किये जाने मनरेगा के तहत मटेरियल का भुगतान काफी दिनों से नहीं किया जा रहा है.
बैठक शुरू होने से पहले मुखिया राजवंश पासवान की अध्यक्षता में निजी बैठक की गयी, जिसमें किया गया था की बैठक का बहिष्कार किया जायेगा. आधे घंटे सदन चलने के बाद बैठक का बहिष्कार कर दिया गया. सभी मुखिया बीडीसी सदन से बाहर हो गये. जनप्रतिनिधियों का आरोप था कि पिछली बार की बैठक में कहा गया था कि चेनारी में नाली निर्माण में अनियमितता की जांच होनी चाहिए जो नाली एक तरफ से बन रहा है और दूसरी तरफ से टूट जा रहा है.
इसकी जांच नहीं करायी गयी और मामले को दबा दिया गया. इधर, पंचायत समिति की बैठक में कई विभागों के अधिकारी बैठक से गायब रहे. सदन में इन पदाधिकारियों के नहीं होने पर सदन द्वारा खेद प्रकट किया गया. उनके विभागों की समीक्षा नहीं हो पायी. बैठक में सीओ शाहजहां खां, मनरेगा पदाधिकारी योगेंद्र कुमार, मनरेगा जेई गणेश भारती, उपप्रमुख शेषनाथ, चेनारी मुखिया, बीडीसी सरीता देवी, बनौली पंचायत के मुखिया आशा आशा देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें