27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को धान बेचने में हो रही दिक्कत

नोखा : किसानों की धान की खरीदारी के लिए पंचायतों में पैक्स व प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल को अधिकृत किया गया है. जिला प्राशासन ने सभी पैक्स व व्यापार मंडल को खरीद में कोताही बरतने पर कार्रवाई की बात कर रही है. लेकिन, यह कागजों में ही दिखाई दे रहा है. पैक्स की मनमानी […]

नोखा : किसानों की धान की खरीदारी के लिए पंचायतों में पैक्स व प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल को अधिकृत किया गया है. जिला प्राशासन ने सभी पैक्स व व्यापार मंडल को खरीद में कोताही बरतने पर कार्रवाई की बात कर रही है. लेकिन, यह कागजों में ही दिखाई दे रहा है.
पैक्स की मनमानी व व्यापार मंडल के हमेशा बंद रहने के कारण किसानों को धान बेचने में दिक्कत हो रही है. गौरतलब है कि व्यापार मंडल के अध्यक्ष का चुनाव कोरम के अभाव में स्थगित करना पड़ा. डीसीओ ने बताया कि उस स्थिति में प्राशासक को नियुक्त कर धान की खरीदारी की जायेगी, लेकिन व्यापार मंडल कभी नहीं खुलता है. अब तक टैग नहीं किये गये डिफाल्टर पैक्स किसानों के नमी 17 प्रतिशत पर धान की खरीदारी करनी है.
न्यूनतम मूल्य 1550 रुपये निर्धारित है. प्रखंड में नगर पंचायत को लेकर 15 पैक्स हैजिसमें छह पैक्स सोसाइटी के अध्यक्ष पैसा लेकर जमा न करने के कारण डिफाल्टर है, जो धान की खरीदारी से वंचित कर दिये गये है. इनके किसानों को नजदीकी पैक्स से टाइअप किया जाता है, लेकिन पता चला है कि डिफाल्टर पैक्स को यह अब तक टाइअप नहीं किया गया.
प्रखंड के डिफाल्टर पैक्सों में धर्मापुरा, सोतवा, छतौना, हथिनी, बराव व श्रीखिंडा शामिल है. किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रखंड मुख्यालय पर किसान सहायता केंद्र खोलने का निर्देश जिला प्रशासन ने दिया था, लेकिन प्रखंड मुख्यालय पर अब तक किसान सहायता केंद्र नहीं खोला गया है. बीडीओ धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सीओ ही बता सकते है. इस संबंध में सीओ से संपर्क नहीं हो पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें