Advertisement
फोन पर कभी न दें एटीएम से जुड़ी निजी जानकारियां
सासाराम ऑफिस : ‘वित्तीय साक्षरता का ज्ञान, खुशहाली का समाधान’ जैसे वाक्यों को लेकर मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय के प्रांगण में स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण दिया गया. उन्हें बताया गया कि जन धन योजना और कैशलेस इंडिया में जरूरी है किसी को बैंक ले जुड़ी पूर्ण जानकारी प्राप्त होनी चाहिए, ताकि कोई किसी […]
सासाराम ऑफिस : ‘वित्तीय साक्षरता का ज्ञान, खुशहाली का समाधान’ जैसे वाक्यों को लेकर मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय के प्रांगण में स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण दिया गया. उन्हें बताया गया कि जन धन योजना और कैशलेस इंडिया में जरूरी है किसी को बैंक ले जुड़ी पूर्ण जानकारी प्राप्त होनी चाहिए, ताकि कोई किसी समस्या से न जूझे. साथ ही उन्होंने बताया गया कि एटीएम का पिन किसी को न बताएं. अगर फोन पर किसी का कॉल आये और वह आपका एटीएम नंबर मांगे, तो उसे किसी भी प्रकार की जानकारी न दें.
वहीं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आरबीआइ की प्रतिनिधि कुमुद राज तिग्गा ने बताया कि बैंक हर कदम पर साथ है. चाहे व्यक्तिगत लोन की बात हो या समूह के माध्यम से ऋण प्राप्त करना हो. उन्होंने महिलाओं को बताया कि अगर रोजगार करना चहाती हैं, तो बैंक द्वारा वित्तीय सहायता दी जायेगी.वहीं जिला अग्रणी बैंक के एलडीएन एजाज हामिद ने कहा कि बैंक से जुड़ी किसी प्रकार की परेशानी हो तो उसका हल सुनिश्चित ही किया जायेगा.
कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने समूह की महिलाओं को बैंक से ऋण के लिए हर संभव मदद करने को कहा. सिटी मिशन मैनेजर कुसुम कौर ने बैंक से खाता खोलने व ऋण प्रदान करने की बात कही. मौके पर प्रमीला देवी, बेबी देवी, उषा देवी, सविता देवी, चिंता देवी, पंकज देवी, फुलझोरा देवी, सुनिता देवी, उर्मिला देवी, मिना देवी, सोनी देवी व सीमा देवी आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement