Advertisement
सड़क पर लगी लाइटों को तोड़ने से नाराजगी
मामले को सलटाने के लिए मंगलवार को होगी बैठक अकबरपुर : शनिवार शाम छह बजे रेलवे मैदान के आसपास असामाजिक तत्वों द्वारा सड़क पर लगी लाइटों को तोड़ने के बाद से दो पक्षों में तनाव है. प्रशासनिक अधिकारियों की सूझ-बूझ से स्थिति नियंत्रण में कर ली गयी है. ज्ञात हो कि मुहर्रम की नौ तारीख […]
मामले को सलटाने के लिए मंगलवार को होगी बैठक
अकबरपुर : शनिवार शाम छह बजे रेलवे मैदान के आसपास असामाजिक तत्वों द्वारा सड़क पर लगी लाइटों को तोड़ने के बाद से दो पक्षों में तनाव है. प्रशासनिक अधिकारियों की सूझ-बूझ से स्थिति नियंत्रण में कर ली गयी है.
ज्ञात हो कि मुहर्रम की नौ तारीख को अकबरपुर में बाइक जुलूस निकाला गया था. इसमें काफी संख्या में लोग शामिल थे. इसी बीच रोहतास रेलवे मैदान की तरफ से जुलूस में आये कुछ लोगों ने सड़क पर लगी लाइटों को तोड़ दी. इससे एक पक्ष के लोग आक्रोशित हो गये. दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि लाउडस्पीकर से बजाये जा रहे गाने सुन कर कुछ लड़के आक्रोशित हो गये और घटना को अंजाम दिया गया. दोनों पक्षों के लोग सोमवार को ताजिया पहलाम व मूर्ति विसर्जन के बाद मंगलवार को बैठ कर इस मामले पर चर्चा करेंगे.
घटना के बाद से चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं. अकबरपुर के मुखिया संतोष कुमार भोला ने कहा कि माहौल खराब करनेवालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई जरूरी है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने दोनों पक्ष से शांति बनाये रखने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement