Advertisement
निगरानी कमेटी के साथ वार्ड पार्षद भी रोकेंगे लोगों को खुले में शौच से
वार्ड नौ में सामुदायिक शौचालय बनाने का भी प्रस्ताव पारित नोखा : नगर पंचायत कार्यालय में मुख्य पार्षद ताराचंद सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई. इसमें सफाई का मुद्दा छाया रहा. वार्डों में सफाई कर्मियों की मनमानी, कई वार्ड में सफाई न करने की शिकायत वार्ड पार्षदो ने की. दशहरा व मुहर्रम को […]
वार्ड नौ में सामुदायिक शौचालय बनाने का भी प्रस्ताव पारित
नोखा : नगर पंचायत कार्यालय में मुख्य पार्षद ताराचंद सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई. इसमें सफाई का मुद्दा छाया रहा. वार्डों में सफाई कर्मियों की मनमानी, कई वार्ड में सफाई न करने की शिकायत वार्ड पार्षदो ने की. दशहरा व मुहर्रम को देखते हुए सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही गयी. लगाये गए लाइट को ठीक करने की बात कही गयी. वहीं, ढाई वर्ष पहले लगाया गया एलइडी लाइट, स्ट्रीट लाइट न जलने की शिकायत पर प्रस्ताव पारित किया गया कि अगर आठ दिन में लगाने वाली कंपनी ने मरम्मत नहीं कराया तो उसकी शेष राशि जब्त की जायेगी.
साथ ही उसे नगर पंचायत टेंडर में भाग नहीं लेने दिया जायेगा. 40 लाख की योजना का प्रास्ताव लेने के लिए वार्ड पार्षदो से कहा गया. नगर पंचायत को खुले में शौच को रोकने के लिए वार्ड पार्षद अब निगरानी कमेटी के साथ मिल कर खुले में शौच करने से लोगों को रोकेंगे. वार्ड दो, 10, नौ, पांच व छह में बिजली के जजर्र तार व पोल को बदलने की बिजली विभाग को पत्र लिखने की बात कहीं गयी. वार्ड दो में एक, 10 में दो, वार्ड 9 में एक समुदायिक शौचलय निर्माण की प्रास्ताव पारित किया गया. बाजार में अतिक्रमण को हटाने, आरा-सासाराम पथ पर सड़क के किनारे से बालू, गिट्टी, पटिया को हटाने के लिए अभियान चलाने की बात कही गयी. वार्ड दो के पार्षद गुलाम मोहम्मद ने विकास मित्र को हटाने की मांग की. इनमें नल जल सहित कई योजना पर चर्चा की गयी.
बैठक में उप मुख्य पार्षद राजू कुमार सिंह, कार्यपालक सुरेश राम, प्रबंधक विनय कुमार, वार्ड पार्षद विमला देवी, शारदा देवी, पम्मी वर्मा, राजू कुमार, हकीक मियां, पुष्पा देवी, रीना देवी, राजेंद्र सिंह, अवधेश चौधरी, सोनिया खातून, मनोज गुप्ता आदि मौजूद थे.
अकोढ़ीगोला : धीमी गति से बंट रही शौचालय की राशि
प्रखंड की कुल 11 पंचायतो में 11936 शौचालय बनाने का आवेदन प्रखंड कार्यालय को प्राप्त हुआ है. इसमें मात्र 300 लाभुकों के खाते में सरकार की सहायता राशि भेजी गयी है. उक्त जानकारी प्रखंड प्रमुख संतोष पासवान ने दी.
उन्होंने बताया कि बलिगाव पंचायत में 80, चांदी में 21, बाघाखोह में 16, बाक में 47, पकड़िया में 63, अकोढी में 30, बराढ़ी में 16, बिशेनी कला में 37 लाभुकों के खातों में शौचालय की सहायता राशि भेज दी गयी है. अभी तक कुल 300 लोगों को यह लाभ मिला है. इसमें तीन पंचायत मुड़ियार, बरुणा व तेतराढ़ के लाभुकों के खातों में राशि नही भेजी जा सकी है. शौचालय की सहयता राशि बांटने की गति धीमी है.
दिनारा : शौचालय के सत्यापन को बनी गठित
प्रखंड में ओडीएफ के अंतर्गत बने शौचालय का भौतिक सत्यापन करने के लिए प्रखंड के वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में तीन टीम का गठन किया गया हैं.
प्रत्येक टीम में दो वरीय अधिकारी सहित प्रखंड, अंचल व मनरेगा कर्मी सहित प्रेरक एवं संबंधित पंचायत के नोडल पदाधिकारी को रखा गया है. बीडीओ बिनोद कुमार प्रसाद एवं मनरेगा पदाधिकारी बिनोद कुमार को टीम एक में रखा गया है. वहीं, सीओ राजेश कुमार एवं सुधीर कुमार कनीय अभियंता मनरेगा को टीम दो में. सीडीपीओ पुष्पा रानी एवं योगेश पांडेय, जीविका बीपीएम को टीम तीन में जगह दी गयी हैं. कई दिनों से प्रखंड के पंचायतों के मुखिया द्वारा शौचालय निर्माण में मिलने वाली सहायता राशि की मांग किया जा रहा हैं.
संझौली : ओडीएफ का तरीका सीखने पहुंचा दल
मंगलवार को विश्व बैंक से संबद्धता प्राप्त सेवा भारत संस्था से आये शोध समन्वयक सुष्मिता, स्वास्थ्य राज्य समन्वयक रीतू सिंह, सुधा गुप्ता, शोध समन्वयक राजीव झा ने प्रखंड के उदयपुर पंचायत के ओडीएफ आइकॉन बने सरोज कुमारी, फूल कुमारी, शांति देवी व चैता गांव के ग्रामीणों से मिल कर ओडीएफ के प्रति जागरूक होने की कारकों के संबंध में जानकारियां ली. संस्था से आई शोध समन्वयक सुष्मिता गोस्वामी ने बताया कि ओडीएफ कार्य में महिलाओं की भागीदारी व शौचालय बनाने के लिए किस तरह से लोगों को जागरूक किया गया. उन्होंने कहा की गांधी जयंती दो अक्तूबर को पेयजल व स्वच्छता पर शोध की जायेगी. सेवा संस्था टीम के साथ बीडीओ गायत्री देवी, सीडीपीओ रंजनी कुमारी आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका आदि थीं.
कोचस : खुले में शौच करते चार गिरफ्तार
खुले में शौच करने के आरोप में नगर क्षेत्र वार्ड एक निवासी धीरज कुमार, शिवानंद तिवारी, संजय पासवान, श्रीकांत ओझा को प्रखंडस्तरीय धावा दल ने गिरफ्तार कर थाने लाया. आरोपितों से प्रति व्यक्ति एक-एक हजार रुपये वसूला गया. इसकी जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी शशिभूषण मिश्रा ने दी.
राजपुर. स्थानीय प्रखंड को अब 10 सितंबर को ओडीएफ घोषित किया जायेगा. प्रमुख अनिता देवी व बीडीओ सुमीता कुमारी ने बताया कि पहले नौ सितंबर को प्रखंड को ओडीएफ घोषित करने की तिथि तय थी. लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से अब 10 सितंबर को स्थानीय शौणिक उच्च विद्यालय के मैदान में ओडीएफ घोषित की जायेगी.
मंगलवार को मध्य विद्यालय पडरिया मे एक भव्य समारोह आयोजित कर पंचायत को ओडीएफ घोषित किया गया. इस दौरान प्रखंड के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष संतोष सिंह, प्रमुख अनिता देवी, बीडीओ सुमीता कुमारी, सीओ अवधेश नारायण सिंह, एमओ अतुल कुमार, राजपुर मुखिया रंजू देवी, समाजसेवी सतीश सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement