Advertisement
प्लेटफॉर्म चकाचक, पर ट्रैकों के बीच ठेले से लेकर कचरा तक
सासाराम ऑफिस : शहर के रेलवे स्टेशन पर सफाई पखवारा मनाया जा रहा है. रेलवे कर्मचारियों के साथ कई सामाजिक संगठन इस अभियान में लगे हैं. प्लेटफाॅर्म की सफाई के साथ यात्रियों को सफाई के लिए प्रेरित व जागरूक किया जा रहा है. इसका परिणाम भी निकल रहा है. प्लेटफाॅर्म साफ-सुथरा नजर आने लगा है. […]
सासाराम ऑफिस : शहर के रेलवे स्टेशन पर सफाई पखवारा मनाया जा रहा है. रेलवे कर्मचारियों के साथ कई सामाजिक संगठन इस अभियान में लगे हैं. प्लेटफाॅर्म की सफाई के साथ यात्रियों को सफाई के लिए प्रेरित व जागरूक किया जा रहा है.
इसका परिणाम भी निकल रहा है. प्लेटफाॅर्म साफ-सुथरा नजर आने लगा है. लेकिन, प्लेटफाॅर्म के नीचे और आस-पास की स्थिति दयनीय है. रेलवे स्टेशन के उत्तर दिशा में प्लेटफाॅर्म नंबर चार के समीप गंदगी का अंबार लगा है. गंदगी के बीच शॉटकट रास्ता अपनाने वाले चलने को मजबूर हैं. वहीं इसी गंदगी और दो ट्रैकों के बीच ठेला वाले भी अपना सामान बेच रहे हैं.
इन सामग्री कितनी फायदेमंद होगी, वह तो खानेवालों को ही पता चलता होगा. बहरहाल इस सफाई पखवारे के दौरान इन जगहों पर भी सफाई होती तो और अच्छा होता. सफाई पखवारा और सार्थक होता. लोगों को इसका लाभ मिलता. लोगों में चर्चा है कि सफाई पखवारा मनाने वाले चिकने और सफा सुथरे जगहों पर ही अपना झाडू चलाना चाहते हैं. इतनी गंदगी में उतरना सबके बूते की बात नहीं. चाहे सामाजिक कार्य ही क्यों नहीं हो. हां, इस ओर रेलवे प्रशासन को ध्यान देना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement