28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना की रैली से देश काे मिलनेवाली है नयी राह

मंथन. राजद के जिला सम्मेलन में बोले जगदानंद सिंह सम्मेलन में पूर्व मंत्री, विधायक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल सासाराम सदर : रोहतास जिला राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का जिला सम्मेलन गुरुवार को शहर के ओझा टाउन हॉल में संपन्न हुआ. इसका उद्घाटन पूर्व सांसद जगदानंद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह ने दीप […]

मंथन. राजद के जिला सम्मेलन में बोले जगदानंद सिंह
सम्मेलन में पूर्व मंत्री, विधायक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
सासाराम सदर : रोहतास जिला राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का जिला सम्मेलन गुरुवार को शहर के ओझा टाउन हॉल में संपन्न हुआ. इसका उद्घाटन पूर्व सांसद जगदानंद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सम्मेलन में पूर्व सांसद जगदानंद ने कहा कि लालू जी के 27 अगस्त को पटना गांधी मैदान में आयोजित रैली से देश के दिशा को नयी राह मिलेगी. देश की बागडोर ऐसी ताकतों के पास चली गयी है, जहां गरीबों, दलितों व अल्पसंख्यकों के लिए अंधकार हो गया है. देश में बाहरी हालत बद से बदतर है.
सीमा सुरक्षित नहीं है. वहां जवान मारे जा रहे है. लेकिन, सरकार अपनी बातें छोड़ कुछ नहीं कर रही है. इससे सैनिकों को हताश होना पड़ रहा है. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज हमारी संवैधानिक हक आरक्षण तोड़ रहा है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को खत्म करने का एक ही मकसद है कि सामंती ताकतों से लड़ने वाले वीर को खत्म कर दो, तो आरक्षण खत्म करने का कोई विरोध नहीं करेगा.
वहीं पूर्व पर्यटन मंत्री अनिता देवी सहित विधायक अशोक कुमार ने कहा कि 27 अगस्त को होने वाले महारैली में कार्यकर्ताओं के लिए रहने व भोजन की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी. हमारा क्षेत्र से ऐतिहासिक जनसैलाब पटना पहुंचेगा. इस दौरान भाजपा नेता राज किशोर सिंह अपने साथियों के साथ भाजपा को छोड़ राजद में शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार मंडल ने की व संचालन सर्वजीत सिंह खालसा अधिवक्ता ने किया.
मौके पर जिला पर्षद अध्यक्ष नथूनी पासवान, सीता देवी, चंद्रदेव बिंद, सलाम बेग, बुचुल सिंह, श्री निवास यादव, सुहैल अंसारी, ठाकुर कुशवाहा, राजीव रंजन, मनोज कुशवाहा, विनोद यादव, गिरिजा चौधरी, सुषमा पासवान, रेयाज अहमद, मनोज कुमार, जितेंद्र नटराज, रंगलाल डोम, सर्वजीत यादव, आशोक भारद्वाज, चंद्रमा सिंह, संतोष यादव, शकील मुखिया, सूर्यदेव पाल, अब्राहिम अंसारी, राजेंद्र सिंह कुशवाहा, राम बहादुर आजाद आदि उपस्थित थे.
परसथुआ : राजद की रैली को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में इसके प्रचार-प्रसार के लिए राजद की चार टीम शुक्रवार को रवाना हुई.
क्षेत्रीय इकाई के प्रमुख एस लाल यादव ने बताया कि प्रत्येक टीम में एक से डेढ़ दर्जन कार्यकर्ता शामिल हैं तथा प्रत्येक दिन चार से छह गांवों का दौरा करेंगे. पहली टीम का नेतृत्व श्रीनिवास सिंह, दूसरी टीम का नेतृत्व कैमूर महासचिव रामशिष सिंह कर रहे हैं. वहीं, तीसरी टीम की अगुआई जंग बहादुर खरवार व चौथे टीम का नेतृत्व आरके सिंह कर रहे हैं.
‘जनादेश का अपमान नीतीश को पड़ेगा भारी’
जनादेश के अपमान कर नीतीश ने जनता का विश्वास खो दिया है.यह उनके लिए भारी पड़ेगा. उनके तानाशाही से राज्य की जनता त्रस्त है. बिहार की जनता जनादेश के अपमान से आहत है. नीतीश कुमार के कथनी और करनी में फर्क है. उक्त बातें पूर्व सांसद व राजद के राष्ट्रीय महासचिव जगदानंद सिंह ने गुरुवार को परिसदन में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं. जिस विश्वास के साथ जनता ने उन्हें बिहार का मुखिया बनाया था.
वे उसी के साथ विश्वासघात कर सांप्रदायिक शक्तियों के साथ मिल गये है. पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह ने कहा कि बिहार की जनता अगले चुनाव में नीतीश कुमार को जवाब देगी. नीतीश कुमार ने महागठबंधन को नहीं बल्कि जनता के विश्वास को तोड़ा है. मौके पर सासाराम विधायक अशोक कुमार, जिप अध्यक्ष नथूनी राम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें