13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में डीसी लाइन का ट्रायल हुआ शुरू

बिजली कटने पर पंखे के चलने से गर्मी से मिली राहत शहर के 4750 घरों में हुआ युडीसी कनेक्शन का कार्य पुरा डेहरी : शहर में डीसी लाईन का ट्रायल शुरू होने से बिजली उपभोक्ताओं में काफी राहत की सांस ली है. सब ग्रिड में बिजली की कमी उपलब्धता से लोड शेडिंग की मार झेल […]

बिजली कटने पर पंखे के चलने से गर्मी से मिली राहत
शहर के 4750 घरों में हुआ युडीसी कनेक्शन का कार्य पुरा
डेहरी : शहर में डीसी लाईन का ट्रायल शुरू होने से बिजली उपभोक्ताओं में काफी राहत की सांस ली है. सब ग्रिड में बिजली की कमी उपलब्धता से लोड शेडिंग की मार झेल रहे शहरवासियों के लिए वरदान साबित हो रहा अनरेपटेड डायरेक्ट करेंट (यूडीसी) योजना जब पूरे शहर में सफलतापूर्वक कार्य करने लगेगा तो शहर का कोई भी घर विद्युत आपूर्ति ठप होने पर अंधेरा में नहीं रहेगा. इस महत्वाकांक्षी योजना की गति को थोड़ी धीमी होने से जो इस पर उंगली उठनी शुरू हुई थी,वह ट्रायल में डीसी लाइन के शुरू होने से थम सी गयी है. लोगों का कहना है कि उपभोक्ता के घरों में वायरिंग के कार्य में तेजी लाने की जरूरत है.
यहीं नहीं, शहर को नंगा तार से राहत दिलाने के लिए कॉपर तार लगाने की कार्य भी इन दिनों वृहद गति से चल रहा है या यूं कहें की ठप है. ऐसी स्थिति में उक्त योजना का लाभ सभी लोगों तक पहुंचने में अभी और समय लग सकता है जो उपभोक्ता के आक्रोश का कारण बन सकता है.
4750 घरों में हुआ यूडीसी कनेक्शन: शहर में बिजली के उपभोक्ताओं की संख्या करीब 10 हजार है . दो फीडर में बंटे शहर के फीडर वन में 1850 व फीडर टू में 2900 उपभोक्ताओं के घरों में यूडीसी वायरिंग का कार्य पूरा हो चुका है. बाकी बचे उपभोक्ताओं के घरों में यूडीसी कनेक्शन पहुंचाने के प्रयास में कर्मी लगे है. उक्त कनेक्शन अभी केवल शहरी क्षेत्र में ही किया जाना है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें